कोरोना का संक्रमण बढने पर शालाएं खोलने को लेकर पुर्नविचार होगा
शालेय शिक्षा मंत्री बच्चु कडू का कथन
-
विद्यार्थियों व अभिभावकोें में दिखाई दे रहा संभ्रम
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – राज्य में शालाएं शुरू करने का निर्णय पंद्रह दिन पूर्व लिया गया था. उस समय कोरोना संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो गया था. साथ ही इस बात का अंदेशा नहीं था कि आगे चलकर कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है. लेकिन अब खतरा बढता दिखाई दे रहा है. ऐसे में शालाओं व कनिष्ठ महाविद्यालयों को खोलने के बारे में पुनर्विचार किया जायेगा. इस आशय का बयान शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू (Minister State School Education Bachchu Kadu) द्वारा दिया गया है. ऐसे में अब इस बात को लेकर काफी संभ्रम देखा जा रहा है कि, कल सोमवार २३ नवंबर से ९ वीं से १२ वीं की कक्षाएं शुरू होने जा रहीं है अथवा नहीं. बता दें कि, राज्य में सोमवार से ९ वीं से १२ वीं की कक्षाओं को शुरू करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया था. किंतु बाद में कोरोना को लेकर लगातार बदलते हालात की वजह से इस संदर्भ में निर्णय लेने का अधिकार स्थानीय प्रशासन को दिया गया था. वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा यह अधिकार शाला व्यवस्थापन समिती एवं पालक समिती को सौंपा गया था. किंतु अब कोरोना को लेकर हालात काफी तेजी से बदल रहे है. ऐसे में शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा दिया गया बयान अपने आप में काफी अहम है. qकतु चूंकि अब तक कोई अंतिम निर्णय जारी नहीं किया गया. जिसकी वजह से जिले सहित समूचे राज्य के विद्यार्थियों व अभिभावकों में संभ्रम देखा जा रहा है.