अमरावतीमहाराष्ट्र

अप्रैल के बिल में लगेगा झटका

प्रति यूनिट 26 से 60 पैसे महंगी

* कंपनी ने जोडा इंधन सरचार्ज
अमरावती/दि. 10– महावितरण बिजली कंपनी ने केवल कुछ दिनों पहले ही सस्ते बिजली का प्रलोभन दिखाया था. कुछ ही दिनों में वह आदेश पीछे ले लिया गया. अब सामान्य उपभोक्ता को झटका दिया जा रहा है. विविध स्लैब के उपभोक्ताओं को अप्रैल के बिजली बिल में प्रति यूनिट 26 से 60 पैसे अधिक देने होंगे. यह जानकारी कंपनी सूत्रों ने दी और बताया कि इंधन सरचार्ज जोडने का निर्णय किया गया है. इसलिए बिल अधिक रह सकता है.
हाल ही में बिजली उपभोक्ताओं को दूसरा झटका लगा है. बिजली कंपनी ने इंधन सरचार्ज लगाते हुए सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को इसमें शामिल कर दिया. बता दें कि पहले 100 यूनिट के लिए अलग रेट लगाए जाते हैं. इसके बाद स्लैब के अनुसार रेट प्रति यूनिट बढाए जाते हैं.
ताजा इंधन सरचार्ज लगाए जाने से 100 यूनिट तक इस्तेमाल करेनवाले उपभोक्ता को प्रति यूनिट 25 पैसे अधिक देने होंगे. यानी बिल 25 रूपए बढ सकता है. 101 से 300 यूनिट स्लैब के उपभोक्ता को 40 पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे. 301 से 500 यूनिट के उपभोक्ता को 55 पैसे और उससे अधिक बिजली उपभोग करनेवाले ग्राहकों को 60 पैसे प्रति यूनिट का भार बढेगा. जानकारों ने इसे बिजली कंपनी की मनमानी बताया है.
अमरावती के एक विशेषज्ञ ने कहा कि सौर उर्जा क्षेत्र में बेहतर काम का दावा करनेवाली बिजली कंपनी इंधन अधिभार कैसे बढा सकती है. हाल ही में कंपनी संचालकों ने सौर उर्जा के कारण बिजली बिलों में कटौती का दावा किया था. अब घुमा फिराकर प्रति यूनिट रेट बढाए जा रहे है. सामान्य लोगों पर बोझ डाला जा रहा है.

 

Back to top button