अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

9 को शहर में होगी ‘सरप्राईज मॉकड्रील’

शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस करेगी प्रात्यक्षिक

अमरावती/दि.6 – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में विगत 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच पैदा हुए युद्धसदृष्य हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के सभी शहरों के रिहायशी इलाकों में नागरी सुरक्षा के उपायों को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ ही नागरिकों को युद्ध जैसी स्थिति के दौरान अपनी खुद की सुरक्षा के लिए अपनाए जानेवाले उपायों के प्रति जागरुक करने हेतु 7 मई से देशभर में विशेष अभियान चलाए जाने की योजना की गई है. जिसके तहत अमरावती शहर पुलिस द्वारा आगामी शुक्रवार 9 मई को शहर में विभिन्न स्थानों पर ‘सरप्राईज मॉकड्रील’ की जाएगी. जिसके तहत जानबुझकर आपात स्थिति वाला वातावरण तैयार करते हुए आम नागरिकों को ऐसी स्थिति में अपना बचाव करने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा.
इस संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, इस ‘सरप्राईज मॉकड्रील’ के तहत किस तरह के उपक्रम चलाए जाएंगे इसकी जानकारी फिलहाल जानबुझकर नहीं की जा रही. बल्कि 9 मई को शहर में अलग-अलग स्थानों पर जानबुझकर युद्धजन्य हालात वाली आपात स्थिति जैसा वातावरण अचानक बनाया जाएगा. जिसके बाद पुलिस विशेष प्रशिक्षित जवानों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य के प्रात्यक्षिक पेश करते हुए नागरिकों को ऐसी स्थिति से निपटने और खुद को बचाने के संदर्भ में प्रशिक्षित किया जाएगा.
* ग्रामीण पुलिस में फिलहाल कोई हलचल नहीं
जहां एक ओर शहर पुलिस द्वारा आगामी 9 मई को अमरावती शहर में अलग-अलग स्थानों पर ‘सरप्राईज मॉकड्रील’ करने की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण पुलिस घटक में इसे लेकर फिलहाल कोई हलचल नहीं है. इस संदर्भ में ग्रामीण पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारियों ने बताया कि, उन्हें फिलहाल सिविल डिफेन्स को लेकर मॉकड्रील करने के संदर्भ में केंद्रीय अथवा राज्य गृह मंत्रालय की ओर से कोई आदेश नहीं मिला है.

* सिविल डिफेन्स वाले जिलो की सूची में विदर्भ के किसी भी जिले का समावेश नहीं
इसी बीच दैनिक अमरावती मंडल के हाथ लगी विश्वसनीय जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा 29 सितंबर 2005 व 31 अक्तूबर 2005 को सिविल डिफेन्स वाले जिलो की संशोधित सूची जारी की गई थी. जिसमें अलग-अलग राज्यों के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे शहरों के साथ ही कुछ प्रमुख शहरों को सिविल डिफेन्स वाले जिलो की श्रेणी में रखा गया था. साथ ही ऐसे जिले व शहरों को तीन अलग-अलग कैटेगिरी में बांटा गया था. जिसके तहत महाराष्ट्र के भी 16 जिलो को सिविल डिफेन्स श्रेणी वाले जिले घोषित किया गया है. जिसके तहत तीन शहरों को कैटेगिरी-1, आठ शहरों को कैटेगिरी-2 व पांच शहरों को कैटेगिरी-3 में रखा गया है. खास बात यह है कि, इस सूची में विदर्भ क्षेत्र के किसी भी शहर अथवा जिले का समावेश नहीं है.
केंद्र सरकार द्वारा देश के सिविल डिफेन्स वाले जिलो को लेकर तैयार की गई इस सूची के मुताबिक महाराष्ट्र के मुंबई, उरण व तारापुर को कैटेगिरी-1 में रखा गया है. वहीं कैटेगिरी-2 में ठाणे, पुणे, नाशिक, रोहा-धताव-नागोठाणे, मनमाड, सिन्नर, थाल वायशॉट, पिंपरी-चिंचवड तथा कैटेगिरी-3 वाले शहरों में औरंगाबाद (अब छ. संभाजी नगर), भुसावल, रायगड, रत्नागिरी व सिंधुदुर्ग को रखा गया है.

Back to top button