अमरावती/दि.17- संच मान्यता के अनुसार पद कम होने से सेवा समाप्त होने वाले व्यक्तिगत मान्यता प्राप्त शिक्षकों के समायोजन का निर्णय सरकार ने किया हैं. अंशत: अनुदानित शालाओं के अध्यापकों को दोबारा सेवा का अवसर देने रिक्त पदों पर समायोजन किया जाएगा. सरकार के पास यह विषय पूर्व अध्यापक विधायक श्रीकांत देशपांडे ने उठाया था. राज्य शासन ने गत 12 दिसंबर को इस बारे में निर्णय करने की जानकारी उन्होंने दी.
देशपांडे ने विषय को समझाते हुए बताया कि, अनेक शालाओं में रिक्त पद थे, जबकि अंशत: अनुदानित शालाओं के अध्यापकों के समायोजन का विषय प्रलंबित था. जिसे उन्होंने शिक्षा मंत्री के ध्यान में ला दिया. सरकार ने गत 12 दिसंबर को इस बारे में निर्णय किया हैं. शिक्षा आयुक्त के स्तर पर पहले राज्य के अंशत: अनुदानित पदों की समीक्षा होगी और पहले ऐसे ही अध्यापकों की नियुक्ति का समायोजन होगा. उसके बाद में अन्य की भर्ती होगी. अध्यापकों का सामायोजन कानून और शर्तो के अधीन तथा निर्धारित मापदंडो पर आधारित रहेगा.