अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मतदान कर्मियों को रोकने वालों के खिलाफ होगी जांच

गोपाल नगर के मामले पर बोले जिलाधीश सौरभ कटियार

* राजापेठ थाने में 50 से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज
* बडनेरा आरओ की रिपोर्ट आते ही होगी कार्रवाई
* राजीव गांधी स्कूल में मचा था जबर्दस्त हंगामा
* दुपहिया पर इवीएम मशीन लेकर भागने का लगाया गया था आरोप
अमरावती/दि.22 – विगत बुधवार 20 नवंबर की शाम मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गोपाल नगर परिसर स्थित राजीव गांधी स्कूल में बनाये गये मतदान केंद्र के बाहर उस समय हंगामा मचा था, जब कुछ लोगों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि, मतदान केंद्र के कर्मचारी दुपहिया वाहनों पर इवीएम मशीनों को ले जाने का प्रयास कर रहे है. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति बंड व तुषार भारतीय सहित हजारों नागरिकों का हुजुम इस मतदान केंद्र पर इकट्ठा हो गया. जिसके चलते मतदान केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों को काफी देर तक मतदान केंद्र में भी अटके रहना पडा. इस पूरे मामले की गंभीरतापूर्वक दखल लेते हुए अब जिलाधीश सौरभ कटियार ने स्पष्ट किया है कि, मतदान केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के काम में बाधा डालने वाले लोगों की जांच करते हुए उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी. इस घटना को लेकर राजापेठ पुलिस थाने में 50 से अधिक लोगों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज किये गये और बडनेरा आरओ की रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
बता दें कि, विगत 20 नवंबर को बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत राजीव गांधी स्कूल में बनाये गये मतदान केंद्र से दो इवीएम मशीनों को दुपहिया वाहन पर रखकर ले जाये जाने की खबर सामने आते ही अच्छा खासा हंगामा मच गया. साथ ही इसकी जानकारी मिलते ही मतदान केंद्र पर निर्दलीय प्रत्याशी तुषार भारतीय व प्रीति बंड के भी अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंच जाने के चलते स्थिति काफी हद तक होहल्ले वाली हो गई तथा देखते ही देखते काफी हद तक तनाव भी बढ गया. यह घटना बीती शाम 7.30 बजे के आसपास घटित हुई. जिसे लेकर कुछ लोगों का कहना रहा कि, गोपाल नगर परिसर स्थित राजीव गांधी स्कूल के पांच कमरों में मतदान कक्ष बनाये गये थे. जिसमें से 4 कमरों में लगाई गई इवीएम मशीनों को मतदान का समय समाप्त होने के बाद रवाना कर दिया गया था. वहीं पांचवें कमरें में लगाई गई दो इवीएम मशीनों को मतदान कर्मचारी मोटर साइकिल पर रखकर ले जा रहे थे. जिन्हें देखते ही परिसरवासियों को संदेह हुआ कि, संभवता: इन दो इवीएम मशीनों को लूट लिया गया है और इन्हें चोरी-छिपे कही अन्यत्र ले जाया जा रहा है. ऐसे में जब स्थानीय लोगों में संबंधित मतदान कर्मियों से इस बारे में पूछताछ की, तो दोनों पक्षों के बीच शाब्दीक तनातनी हो गई और विवाद बढते ही संबंधित कर्मचारी मतदान केंद्र में वापिस घूस गये. जिसके चलते बाहर खडे लोगों ने और भी हंगामा करना शुरु कर दिया. साथ ही इस दौरान बाइक पर इवीएम लेकर भागने का प्रयास होने की खबर बडी तेजी के साथ पूरे परिसर में फैल गई और देखते ही देखते मतदान केंद्र के सामने हजारों लोगों की भीड जमा हो गई. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही जहां एक ओर डीसीपी गणेश शिंदे अपने दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं लगातार बढते तनाव को देखते हुए एसआरपीएफ व सीआरपीएफ के जवानों की भी मौके पर तैनाती की गई. साथ ही साथ इस पूरे मामले से अवगत होते ही बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहने वाले प्रीति बंड व तुषार भारतीय भी घटनास्थल पर अपने समर्थकों सहित पहुंच चुके थे. जिनमें प्रीति बंड के सैकडों समर्थकों का समावेश था. जिनके द्वारा किये गये होहल्ले की वजह से परिसर में वातावरण काफी हद तक गरमा गया था. इसी बीच इस मामले की सूचना मिलने पर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी सहित निवासी उपजिलाधीश व अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल भटकर सहित निर्वाचन विभाग के अन्य कुछ अधिकारी भी इस मतदान केंद्र पर पहुंचे. जिसके बाद दोनों इवीएम मशीनों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरु की गई. हालांकि इसके बावजूद रात करीब 12.30 बजे तक यहां पर तनाव वाली स्थिति बनी हुई थी. इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी तुषार भारतीय व प्रीति बंड ने इवीएम मशीनों को दुपहिया पर ले जाने का प्रयास करने वाले कर्मचारियों को तुरंत निलंबित किये जाने की मांग उठाई. इस पूरे मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा 20 नवंबर की रात ही अपनी ओर से स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया गया कि, सभी मतदान केंद्रों की सभी इवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है और राजीव गांधी स्कूल में बने मतदान केंद्र की इवीएम के साथ भी किसी तरह की कोई छेडछाड नहीं हुई है और सभी ईवीएम मशीन सुरक्षित रुप से स्ट्राँग रुम में पहुंचा दी गई है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर बेहद गंभीर रुख अपनाते हुए जिलाधीश सौरभ कटियार ने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के आरओ विवेक जाधव को आदेश जारी करते हुए पूरे मामले की जांच करने और उनके समक्ष तत्काल रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. इस आदेश में कहा गया है कि, यदि मतदान केंद्र पर इलेक्शन ड्यूटी हेतु तैनात किया को भी कर्तव्य में कोताही का दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कडी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ मतदान केंद्र पर नाहक हंगामा करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधीश द्वारा पुलिस महकमे को दिया गया है. जिसके चलते राजापेठ पुलिस ने इस मामले में सरकार की ओर से शिकायतकर्ता बनते हुए 50 से अधिक लोगों के खिलाफ जमावबंदी कानून का उल्लंघन करने और हंगामा मचाते हुए सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button