अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव विधानसभा क्षेत्र के 12 ‘ब’ श्रेणी तीर्थ स्थलों का होगा बंपर विकास

विधायक प्रताप अडसड ने मंजूर करवाई अतिरिक्त निधि

चांदूर रेल्वे/दि.9-महाराष्ट्र शासन के ग्राम विकास विभाग द्वारा ‘ब’ वर्ग के तीर्थ स्थलों के विकास के लिए विधायक प्रताप अडसड ने वर्ष 24-25 इस आर्थिक वर्ष में नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेलवे और धामणगांव तहसील के 12 ‘ब’ वर्ग तीर्थ स्थलों के विकास के लिए पांच-पांच करोड रुपए निधि मंजूर करवाई है. जिसमें नांदगांव खंडेश्वर के 5, चांदूर रेलवे के 6 और धामणगांव तहसील से 1 तीर्थ स्थल शामिल है. जिसमें चांदूर रेलवे तहसील के श्री अवधूत महाराज संस्थान, कारला के लिए 5 करोड रुपए, श्री संत खप्ती महाराज संस्थान, बागापुर के लिए 5 करोड रुपए, श्री नागोबा संस्थान, भिलटेक के लिए 5 करोड रुपए, श्री क्षेत्र ऋषि महाराज संस्थान, एकपाला के लिए 5 करोड रुपए, श्री संत एकनाथ महाराज संस्थान आमला विश्वेश्वर के लिए 5 करोड रुपए और श्री क्षेत्र नाग मंदिर संस्थान गव्हाला, चांदूरवाडी, चांदूर रेलवे के लिए 5 करोड रुपए का निधि उपलब्ध कराया, जिससे इन सभी संस्थानों में पुरुषों के लिए भक्त निवास, महिलाओं के लिए अलग से भक्त निवास, शौचालय, प्रसाधन गृह, सीमेंट कांक्रीट रास्ते, नाली निर्माण, पथदीपक, सुरक्षा दीवार, वाहनस्थल निर्माण एवं पेवर ब्लॉक, जल की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कार्य होंगे. विधायक प्रताप अडसड के इस सराहनीय प्रयास से तीर्थस्थलों के साथ साथ उस गांव एवं चांदूर रेल्वे शहर का भी आर्थिक विकास होने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा.
* सभी कामों की निविदा एक साथ निकाले
मंजूर हुए प्रत्येक तीर्थ स्थल की सभी कामों की निविदा एक साथ निकाली गई तो काम गुणवत्ता पूर्ण और जल्द होगा, ऐसा तीर्थस्थल संस्थानों एवं ग्रामवासियों ने कहा.

Related Articles

Back to top button