शहर के 4 दिन रहेगा युवा जोश का जल्लोष
कालाकारों के स्वागत हेतु विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी तैयार
* पत्रवार्ता में बोले संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे
* प्रा. राम मेघे इंस्टी. ऑफ टेक्नो. एण्ड रिसर्च में होगा युवा महोत्सव
अमरावती/दि.9– आगामी 10 से 13 अक्तूबर के दौरान बडनेरा स्थित प्रा. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च में इस वर्ष का युवा महोत्सव आयोजित होने जा रहा है. विद्यार्थियों के सुप्त कलागुणों को प्रोत्साहन मिले तथा वे भविष्य में अपने कलागुणों को निखारकर नावालौकिग प्राप्त कर सके. इस हेतु इस युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. साथ ही स्पर्धा की मेजबानी का जिम्मा रहने के चलते विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी इस युवा महोत्सव में शामिल होने वाले सभी कलाकार विद्यार्थियों का स्वागत करने हेतु पूरी तरह से तैयार है. इस आशय की जानकारी विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने गत रोज आयोजित पत्रकार परिषद ने दी.
इस वर्ष पहली बार बडनेरा स्थित प्रा. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च में युवा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. जिसके चलते गत रोज विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी व संगाबा अमरावती विद्यापीठ प्रशासन द्बारा संयुक्त रुप से एक पत्रकार परिषद बुलाई गई थी. जिसमें विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने अपनी संस्था द्बारा संचालित महाविद्यालय में आयोजित होने जा रहे युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर विस्तार के साथ जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्बारा अखिल भारतीय विद्यापीठ संघ से मान्यता प्राप्त कला प्रकारों में तय नियमानुसार आंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव 2023 का आयोजन आगामी 10 से 13 अक्तूबर तक बडनेरा स्थित प्रा. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च में होने जा रहा है. इस स्पर्धा की सुचना पुस्तिका, नियमावली, सहभागी कलाकारों के पहचान पत्र, महाविद्यालय के संघ व्यवस्थापक द्बारा की जाने वाली कार्रवाई, स्पर्धा के संदर्भ में विस्तृत टाइम-टेबल तथा विविध कला प्रकारों के लिए रहने वाले नियमों व शर्तों के साथ ही युवा महोत्सव से संबंधित नियम एवं जानकारी को विद्यापीठ से संलग्नित सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों व शैक्षणिक विभाग के विभागों के विभाग प्रमुखों को पत्र एवं ई-मेल द्बारा भेजी जा चुकी है. इसके साथ ही इस आयोजन से संबंधित पूरी जानकारी विद्यापीठ की वेबसाइट पर स्टूडंट डेवलपमेंट फोल्डर में स्टूडंट डेवलपमेंट लेटर 2023 शिर्षक के तहत दी गई है. जिसके अनुसार सभी महाविद्यालयों व विद्यार्थियों को आवश्यक कार्रवाई करनी है, ऐसा निर्देश विद्यापीठ की ओर से दिया गया है.
इस पत्रवार्ता में बताया गया है कि, आगामी 10 अक्तूबर को सुबह 10 बजे संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले की अध्यक्षता के तहत बडनेरा स्थित प्रा. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च में विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के हाथों इस युवा महोत्सव का उद्घाटन होगा. इस अवसर पर ख्यातनाम भिमराव पांचाले, विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगावकर, विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी के उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख एवं सचिव युवराजसिंह चौधरी बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन सत्र पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. साथ ही अगले तीन दिनों के दौरान इस युवा महोत्सव में विभिन्न कला प्रकारों की प्रस्तूतियां होगी, जिसके तहत संभाग की अलग-अलग जिलों में स्थित महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं द्बारा विभिन्न कला प्रकार प्रस्तुत किए जाएंगे. पश्चात 13 अक्तूबर को इस युवा महोत्सव का समारोहपूर्वक समापन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता रहे स्पर्धकों को गणमान्य अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, विद्यार्थी विकास के संचालक डॉ. राजीव बोरकर, विद्यापीठ जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर, डॉ. सावन देशमुख, डॉ. गजानन केतकर, प्रा. सुरज हेरे, युवा महोत्सव के मुख्य संयोजक डॉ. गजेंद्र बमनोटे, युवा महोत्सव 2023 के समन्वयक प्रा. विजय काले, प्रा. राज देशमुख, प्रा. जया इंगोले, प्रा. डॉ. निक्कु खालसा, डॉ. लोभस घडेकर, प्रा. स्मित ठाकुर उपस्थित थे.