जिले में महिला, युवा और दिव्यांगो के प्रत्येकी आठ ‘मॉडेल’ मतदान केंद्र रहेंगे
मतदान साहित्य का वितरण कल
* मतदान के लिए कोई भी एक पहचानपत्र जरूरी
अमरावती/दि.18- विधानसभा चुनाव के लिए जिले के विधानसभा क्षेत्र निहाय महिला, युवा और दिव्यांग ऐसे प्रत्येकी 8 मॉडेल मतदान केंद्र रहने वाले है. मंगलवार 19 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र निहाय पोलिंग पार्टियों को मतदान साहित्य का वितरण किया जाएगा. मतदान करते समय मतदाताओं को अपना कोई भी एक छायांकित पहचान पत्र बताना अनिवार्य रहेंगा.
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि जिले के मतदाताओं को मतदान के समय अपनी पहचान का सबुत देने आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक- डाकघर व्दारा जारी किया गया फोटो के साथ पासबुक, वाहन का लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, कामगार मंत्रालय योजना अंतर्गत जारी किया गया स्वास्थ बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज, सांसद और विधायकों को जारी किया गया पहचानपत्र, मंत्रालय व्दारा जारी किया गया विशेष विकलांगता प्रमाणपत्र, राज्य-केंद्र व पब्लिक लि.कंपनी ने कर्मचारियों को जारी किया सेवा पहचानपत्र में से कोई भी एक पहचान पत्र मतदान के लिए अनिवार्य रहेंगा. जिलाधीश ने बताया कि जिले में महिलाओं के 8, युवाओं के 8 और दिव्यांगो के 8 मतदान केंद्र मॉडेल रहेंगे. मतदान साहित्य का वितरण विधानसभा क्षेत्र निहाय धामनगांव निर्वाचन क्षेत्र के चांदूर रेल्वे आईटीआई, बडनेरा का शिवाजी बीपीएड, अमरावती का लोकशाही भवन, तिवसा का तहसील कार्यालय तिवसा की नई बिल्डींग, दर्यापुर का उपज मंडी दर्यापुर, मेलघाट का धारणी की नई राजस्व विभाग की इमारत, अचलपुर का कल्याण मंडपम परतवाडा और मोर्शी विधानसभा क्षेत्र का मतदान साहित्य का वितरण मोर्शी के शासकीय गोदाम से किया जाएगा.