मुंबई/दि.13 – भारतीय मौसम विभाग द्वारा आगामी 5 दिनों के दौरान राज्य के सभी इलाकों में धुआंधार और मूसलाधार बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा राज्य के 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें से कुछ जिलों हेतु ऑरेंज अलर्ट व कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया.
उल्लेखनीय है कि, इस बार जून माह में औसत से कम बारिश हुई. वहीं जुलाई माह का पहला सप्ताह लगभग सूखा ही चला गया. जिसकी वजह से किसानों में काफी हद तक चिंता की लहर देखी जा रही थी. लेकिन जुलाई माह के दूसरे सप्ताह से समूचे राज्य में झमाझम बारिश का दौर शुरु हुआ और राज्य के कई इलाकों में अतिवृष्टि भी दर्ज की गई. इसके पश्चात विगत एक-दो दिनों से बारिश का जोर थोडा कम हुआ है. वहीं अब अगले 5 दिनों के दौरान समूचे राज्य में जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान मुंबई शहर व उपनगर सहित कोंकण के तटिय क्षेत्रों तथा पहाडी इलाकों में जोरदार बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही विदर्भ सहित मराठवाडा परिसर में भी इन 5 दिनों के दौरान झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया गया है. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासनों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किये गये है.