अमरावती

सतंबर में रहेगा अधिक तापमान

दिसंबर तक बारिश होने की संभावना

मुंबई-/दि.5 मुंबई सहित कोकण व मराठवाड़ा के औरंगाबाद को छोड़ सभी जिलों व मध्य महाराष्ट्र के पुणे, सातारा, कोल्हापुर, सोलापुर एवं विदर्भ के अमरावती,वर्धा,यवतमाल,चंद्रपुर,गडचिरोली जिले में सितंबर महीने में बारिश अधिक (109 प्रतिशत से अधिक) होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मात्र, इसी समय सितंबर में अधिक तापमान का अनुमान है. दिन का तापमान अधिक आद्रता के कारण दिन का वातावरण जाचक साबित होने की संभावना है.
संपूर्ण खानदेश, अहमदनगर, सांगली, नागपुर, भंडारा, गोंदिया जिले व दक्षिण नाशिक व उत्तर औरंगाबाद जिले के सिन्नर,निफाड, नांदगांव, येवला, वैजापुर से सिल्लोड तहसील में भी अधिक बारिश होने की संभावना है. सितंबर महीने में पूर्व विदर्भ के अलावा संपूर्ण महाराष्ट्र में दोपहर का तापमान अधिक रहने की संभावना 80 प्रतिशत है. सितंबर महीने में तापमान अधिक रहेगा. बावजूद इसके सुबह 5 बजे तक 40 प्रतिशत तापमान अधिक रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button