अमरावती/10 मार्च – बीते वर्ष संतोषजनक बारिश होने के कारण इस वर्ष जिले के प्रकल्पों में पर्याप्त जल भंडार है. जिससे इस वर्ष ग्रीष्मकाल में संकट कम होने की संभावना है. इस समय जिले के सभी 90 प्रकल्पों में कुल 56,38 प्रतिशत जलसंग्रह है. अकेले अप्परवर्धा डैम में ही 330,85 टीएमसी यानि 58.66 टीएमसी पानी है.
जिले के शहानूर, चंद्रभागा, पूर्णा, सपन व पांढरी इन 5 मध्यम प्रकल्पों में 57.19 प्रतिशत जल भंडार है. वहीं 85 लघु प्रकल्पों में 49.99 प्रतिशत जल है. जिले के सभी 90 बांधों की प्रकल्पीय क्षमता 1010,36 टीएमसी है. जिसमें से इस समय 569.63 टीएमसी पानी है. जिले के सबसे बड़े बांध अप्पर वर्धा में 339.59 मीटर पानी है.
प्रकल्पों में जलभंडार की स्थिति
बांध जल भंडार (टीएमसी) प्रतिशत
अप्पर वर्धा 330,85 58,66
शहानूर 34.11 74.09
चंद्रभागा 30.05 72.85
पूर्णा 24.30 68.70
सपन 31.28 81.04
पंढरी 4.75 8.82
सभी 84 लघु 114.29 49.99
कुल 569.63 58.38