अमरावती
२५ मई को अमरावती में ५२ सेकंड छाया नहीं दिखेगी
अमरावतीे/ दि. २१- कोई साथी रहे न रहे लेकिन छाया मनुष्य का जीवन भर साथ देती है, ऐसा हमेशा कहा जाता है. किंतु यह छाया २५ मई को दोपहर १२ से १२.३० बजे इस दौरान ५२ सेकंड के लिए साथ छोडनेवाली है. यह खगोलीय चमत्कार का अमरावतीवासी प्रत्यक्ष रूप में अनुभव करेंगे.
मकर राशि और कर्क राशि इन दोनों राशियों के लोगों को वर्ष में दो बार सूर्य ठीक सिर पर आने का अनुभव होता है. जब सूर्य सिर पर आता है तो तब अपनी छाया सीधी अपने पैरों के नीचे दिखाई देती है और कुछ समय के लिए वह छाया गायब हो जाती है.
अमरावतीवासी २५ मई को दोपहर १२ से १२.३० इस दौरान ५२ सेकंड के लिए छाया गायब होने का प्रत्यक्षरूप में अनुभव होगा, ऐसा आवाहन हौशी खगोल अभ्यासक विजय गिरूलकर व प्रवीण गुल्हाने ने किया है.