4 जून को रैली व जुलूस निकालने की नहीं रहेगी अनुमति
शहर पुलिस ने दी जानकारी, आचार संहिता के चलते निर्णय
अमरावती/दि.31 – आगामी मंगलवार 4 जून को स्थानीय विद्यापीठ रोड स्थित लोकशाही भवन में विगत 26 अप्रैल को अमरावती संसदीय क्षेत्र हेतु कराये गये मतदान की मतगणना होगी और संभवत: 4 जून को शाम तक चुनावी नतीजे भी घोषित कर दिये जाएंगे. ऐसे में बहुत हद तक संभावना है कि, प्रत्याशियों या उनके समर्थकों द्वारा मतगणना से पहले गाजे-बाजे के साथ मतगणना स्थल तक पहुंचने का नियोजन किया जाये, या फिर चुनावी नतीजे घोषित होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशी व उसके समर्थकों द्वारा विजयी जुलूस निकाला जाये. इस बात के ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर पुलिस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि, 4 जून को किसी भी तरह की रैली या जुलूस जैसे आयोजन के लिए नहीं दी जाएगी. अत: संंबंधितों द्वारा इस बार का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा बताया गया कि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा विगत 16 मार्च से समूचे देश में आचार संहिता लागू की गई है, जो मतगणना के खत्म होकर चुनावी नतीजे घोषित होने तक लागू रहेगी. चुनावी आचार संहिता लागू रहने के दौरान बिना किसी पूर्व अनुमति के रैली, जुलूस, सम्मेलन व सभा जैसे आयोजन नहीं हो सकते. ऐसे में 4 जून को किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी या पदाधिकारी द्वारा इस तरह का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए. क्योंकि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा 4 जून को ऐसे किसी भी आयोजन को अपनी अनुमति नहीं दी जाएगी.