जिला क्रीडा संकुल हेतु निधि कम नहीं पडने दी जाएगी
क्रीडा मंत्री दत्तात्रय भरणे ने किया आश्वस्त

अमरावती/दि.11– राज्य के क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री दत्तत्रय भरणे ने आज अमरावती के जिला क्रीडा संकुल को सदिच्छा भेंट दी और इस भेेंट के दौरान उन्होंने क्रीडा संकुल की विविध क्रीडा सुविधाओं का मुआयना करते हुए खिलाडियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निधि की कमी नहीं पडने देने की बात कही.
मंत्री भरणे ने क्रीडा संकुल में खेलों इंडिया आर्चरी सेंटर, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्क्वैश कोर्ट, जुडो, कुश्ती, कबड्डी, बैंडमिंटन हॉल, जीम व कार्यालय सहित प्रगती पथ पर रहने वाले क्रीडा छात्रावास के कामों का मुआयना करते हुए समाधान व्यक्त किया. इस समय विभागीय क्रीडा उपसंचालक शेखर पाटिल, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, तहसील जिलाधिकारी आर. वी. वडते व क्रीडा कार्यकारी अधिकारी ममता कोलमकर आदि उपस्थित थे.
* हव्याप्रमं के दीक्षांत समारोह में भी रहे उपस्थित
इसके साथ ही हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन के 11 वें दीक्षांत समारोह में भी क्रीडा मंत्री दत्तात्रय भरणे की उपस्थिति रही. इस समय उन्होंने खिलाडी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही क्रीडा क्षेत्र में हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के योगदान को अतुलनीय बताया तथा हव्याप्रमं को क्रीडा क्षेत्र हेतु हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया. इस समय हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, संस्थाध्यक्ष प्रशांत देशपांडे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, प्राचार्य श्रीनिवास देशपांडे आदि उपस्थित थे.