अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

काऊंटिंग के दिन कही भी नहीं होगा ट्रैफिक जाम

नये ड्रोन से सीपी ने किया अवलोकन

थोडी भी परेशानी में पहुंचेगा विशेष स्कॉड
अमरावती/दि.30- मंगलवार को लोकसभा चुनाव की काऊंटिंग दौरान कैम्प एरिया की कुछ सडकों की आवाजाही आमलोगों के लिए बंद किए जाने से अन्य सडकों पर बढने वाले ट्रैफिक पर भी पुलिस की नजर रहेगी. कही भी जाम नहीं लगने दिया जाएगा. यह जानकारी सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने आज दोपहर विभाग को मिले ड्रोन कैमरा सिस्टम से खुद प्रत्यक्ष अवलोकन पश्चात दी. उन्होने बताया कि जरूरी जगहों पर बैरिकेट लगाने के साथ पुलिस के पथक हर समय तैयार रहेगें. कही भी कोई दिक्कत आने पर यह पथक मौके पर पहुंच सडक आवाजाही को सुचारू करेगें.
सीपी रेड्डी ने आज बियाणी चौक-तपोवन गेट के मार्ग को 4 जून को सुबह 6 बजे से मतगणना पूरी होने तक बंद किए जाने के प्रभाव का अन्य संबंधित मार्गो का अवलोकन किया. उन्होनें लोगों से भी पर्यायी मार्ग का अवलंब करने की अपील की. यातायात विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत राजे ने बताया कि उस दिन सबेरे से ही ड्रोन कैमरा से भी मार्गो पर निगरानी रखी जाएगी. इसकी फूल ड्रेस रिहर्सल सोमवार को होगी. हालांकि राजे ने स्पष्ट किया कि आज ही महकमें ने तैयारी कर ली है. निर्धारित जगहों पर बैरिकेट लगाने के साथ पुलिस वाहन कहां खडे रहेगें. कैसे यातायात सुचारू रखा जाएगा इसकी व्यवस्था हो गई है.

Back to top button