अमरावती

12 जून से गोवा में होगा दसवां अ.भा. हिंदू राष्ट्र अधिवेशन

पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी

अमरावती/दि.7– विगत दस वर्षों से हिंदू जनजागृति समिती द्वारा प्रतिवर्ष गोवा में अ. भा. हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते देश में हिंदू राष्ट्र की चर्चा प्रारंभ हुई. साथ ही हिंदू राष्ट्र के ध्येय को सामने रखकर कार्य करना शुरू किया गया. यह हिंदू जनजागृति समिती की उपलब्धि है. ऐसे में इस वर्ष 12 से 18 जून के दौरान गोवा में आयोजीत दसवें अ. भा. हिंदू राष्ट्र अधिवेशन में पहली बार तीन दिवसीय हिंदू राष्ट्र संसद का भी आयोजन किया जायेगा. जिसके तहत हिंदू राष्ट्र में आदर्श राजव्यवहार, मंदिरों का उचित प्रबंधन व हिंदू शैक्षणिक नीतियों का अवलंबन आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेगी. इस आशय की जानकारी हिंदू जनजागृति समिती के जिला समन्वयक निलेश टवलारे द्वारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
इस पत्रकार परिषद में बताया गया कि, कोविड संक्रमण की वजह से विगत दो वर्षों के दौरान इस अधिवेशन का प्रत्यक्ष आयोजन नहीं हो पाया. ऐसे में दो वर्ष पश्चात होने जा रहे इस अधिवेशन को लेकर समूचे देश के हिंदुत्व निष्ठों में जबर्दस्त उत्साह है. साथ ही इस अधिवेशन में अमरीका, इंग्लैंड, हाँगकाँग, सिंगापुर, फिजी व नेपाल आदि देशों सहित भारत के 26 राज्यों के 350 से अधिक हिंदू संगठनों के एक हजार से अधिक प्रतिनिधी आमंत्रित किये गये है. जिनके द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की जायेगी.
इस पत्रवार्ता में सनातन संस्था के योगेश मालोकार तथा हिंदू विधिज्ञ परिषद की एड. प्राजक्ता जामोदे भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button