शहर में कल से ही रहेगा कडा पुलिस बंदोबस्त
मतदान वाले दिन चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
* संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस दे रही विशेष ध्यान
* अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती का आदेश जारी
अमरावती/दि.23- आगामी 26 अप्रैल को अमरावती संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव हेतु मतदान होना है. ऐसे में मतदान के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने हेतु शहर पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. जिसके तहत कल बुधवार 24 अप्रैल से ही अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र व परिसरों में पुलिस बंदोबस्त लगाये जाने की शुरुआत कर दी जाएगी. साथ ही मतदान वाले दिन संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों एवं परिसरों में पुलिस की बेहद पैनी नजर रहेगी.
बता दें कि, अमरावती शहर की 280 इमारतों में 757 मतदान केंद्र है. जिनमें से 155 मतदान केंद्रों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील के तौर पर चिन्हित किया गया है. जिनमें जमील कालोनी के 22, आईसोलेशन स्कूल के 12, अलमास नगर (बडनेरा) के 8 तथा बियाणी कॉलेज के 12 मतदान केंद्रों का समावेश है. जिनकी ओर पुलिस द्वारा बेहद कडी नजर रखी जाएगी. इसके तहत मतदान केंद्रों पर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ 717 पुलिस कर्मचारियों व 450 होमगार्ड जवानों के साथ ही एसआरपीएफ, सीआईएसएफ व कर्नाटक पुलिस की कंपनियों को तैनात किया जाएगा.
* 60 वाहनों के जरिए पेट्रोलिंग, 5 मिनट में मिलेगा रिस्पॉन्स
इस संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर में पेट्रोलिंग हेतु पुलिस के 60 वाहन तैनात किये गये है तथा प्रत्येक वाहन में एक पुलिस अधिकारी व 4 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे. जो कही से भी कोई भी शिकायत मिलने पर महज 5 मिनट के भीतर ‘क्विक रिस्पॉन्स’ देंगे.