
* हैदरपुरा में सजी एक शाम जश्ने जमहूरिया के नाम की महेफील
अमरावती /दि. 27-स्थानीय हैदरपुरा के सरकारी दवाखाने के मैदान में भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहारा फाउंडेशन की ओर से एक शाम जश्ने जमहूरिया के नाम का आयोजन किया गया. जिसमे जिले व देश भर से आये शायरो ने एक से बढ कर एक कलाम प्रस्तुत किये. मुशायरे के पहले अलबेला ऑर्केस्ट्रा की ओर से देशभक्ती गीत प्रस्तुत किये गये. उसके बाद विभिन क्षेत्रो में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों का स्वागत किया गया.
मुशायरे का आगाज समाजसेवक कयामुद्दीन पठान के हाथों शमा रोशन कर किया गया. इस मोके पर फिरोज खान कुरेशी, मायाभाई, फिरोज खान शान होंडा, शेख युसूफ, हाजी आहद काजी, सत्तार राराणी, एड जिया खान, सलीम जावेद खान, जावेद जमदार, रम्मू पत्रकार, मेराज खान पठाण, यह्या खान पठाण, डॉ. फिरोज खान, डॉ. बशीर पटेल आदी प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजक व सहारा फाउंडेशन के अध्यक्ष अरबाज खान द्वारा किये गये इस आयोजन को सभी ने सराहा. स्वागत कार्यक्रम का संचालन कनविनर डॉ. जाहिद नय्यार ने किया व मुशायरे की निजामत इकबाल साहिल ने की. देर रात तक चले इस देश भक्ती के कार्यक्रम को हजारों नागरिकों ने उपस्थित रहकर सफल बनाया.