अमरावती

वो मेरी कॉलर नहीं पकड सकते, इसलिए मुझे दूर रखते हैं

रिपाई नेता डॉ. राजेंद्र गवई ने कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज

अमरावती/दि.9 – कोई भी व्यक्ति मेरी कॉलर नहीं पकड सकता है और चूंकि मैंने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विचारों को छोडकर कांग्रेस के चुनावी चिन्ह पर चुनाव नहीं लडा. इस वजह से कांग्रेस पार्टी के नेता मुझ से दूरी बनाए रखते है. साथ ही कुछ हद तक मेरा गुस्सा करते है. क्योंकि उन्हें सांसद के रुप में ऐसा व्यक्ति चाहिए, जो अपने स्वाभिमान को गिरवी रखकर उनकी हां में हां मिलाता रहे और वे उसकी कॉलर पकड सके. इस आशय के शब्दों में रिपाई (गवई) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई ने कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख पर तंज कसा है.
बता दें कि, विगत 6 दिसंबर को वलगांव के निकट नया अकोला गांव में महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अभिवादन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व जिप के पूर्व अध्यक्ष बबलू देशमुख ने कहा था कि, इससे पहले हुए लोकसभा चुनाव में हमने जिन लोगों पर भरोसा करते हुए उन्हें चुनाव जीतवाकर सांसद बनाया. वे तो चुनाव जीतने और सांसद बनने के बाद 2 महिने भी हमारे साथ नहीं रहे. ऐसे मेें हमे अगली बार विधायक बलवंत वानखडे जैसे समर्पित व्यक्ति और अपने आदमी को सांसद बनाना है. अगर अपना आदमी सांसद रहता है और सही ढंग से काम नहीं करता है, तो जरुरत पडने पर उसकी कॉलर भी पकडकर जवाब मांगा जा सकता है. यद्यपि बबलू देशमुख ने बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में जिले की सांसद नवनीत राणा पर निशाना साधने का प्रयास किया. जिन्होंने कांग्रेस व राकांपा के समर्थन से अमरावती संसदीय क्षेत्र का चुनाव जीता था और सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने संसद में खुले तौर पर भाजपा का समर्थन करना शुरु कर दिया. किंतु बबलू देशमुख द्बारा व्यंग्यात्मक तौर पर कहीं गई बात में से कॉलर पकडने वाले शब्द को लेकर कुछ लोगों द्बारा आपत्ति उठानी शुरु कर दी गई. इसी श्रृंखला के तहत रिपाई नेता डॉ. राजेंद्र गवई ने कहा कि, चूंकि वे आंबेडकरी विचारधारा के प्रति समर्पित है और उन्होंने विधायक बलवंत वानखडे की तरह रिपाई के सिद्धांतों से समझौता करते हुए कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडने से मना कर दिया था. साथ ही कोई व्यक्ति उनके गिरेबान यानि कॉलर पर हाथ नहीं डाल सकता. यहीं वजह है कि, जिले के कांग्रेस नेताओं ने आगे चलकर उन्हें (डॉ. गवई को) दूर करना शुरु कर दिया. अपने इस वक्तव्य के जरिए डॉ. राजेंद्र गवई ने कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख के साथ-साथ दर्यापुर के कांग्रेस विधायक बलवंत वानखडे पर भी एक तरह से निशाना साधा है.

Related Articles

Back to top button