अमरावती

‘वे’ वनाधिकारी व कर्मचारी को नौकरी से हटाए

ट्रायबल फोरम ने सौंपा ज्ञापन, आदिवासी युवक को सलाख से चटके लगाने पर नाराजी

अमरावती-दि.2  मेलघाट पेसा क्षेत्र के आदिवासी युवक की अमानविय पीटाई कर लोहे की गरम सलाख से चटके लगाने वाले वन अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ फौजदारी के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें तत्काल नौकरी से हटाया जाए, ऐसी मांग को लेकर ट्रायबल फोरम ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, इस क्षेत्र के आदिवासी गुलामों जैसी जिंदगी जी रहे हैं. धुलघाट रेलवे निवासी अंकुश मावसकर, आनंद कासदेकर और पप्पू चव्हाण यह युवक मछली पकडने के लिए वाण वन परिक्षेत्र के वारी बांध पर गए थे. इस दोैरान वन अधिकारी व कर्मचारियों ने उन्हें पकडकर बेदम पीटा, इतना ही नहीं को लोहे की सलाख गरम कर चटके लगाते हुए गंभीर घायल किया. वह युवक अपनी जान बचाते हुए वह युवक घायल अवस्था में बांध के पानी में कुद गया. जैसे-तैेसे अपने गांव पहुंचा. ऐसे कु्रर वन कर्मचारी, अधिकारी के खिलाफ फौजदारी का अपराध दर्ज कर उन्हें नौकरी से हटाया जाए, वक्त रहते आदिवासियों को न्याय नहीं दिया गया तो, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय फोरम के दिनेश टेकाम, रमेश मावसकर, नरेश गेडाम, प्रकाश चव्हाण, गंगाराम जांबेकर, एड. लता गेडाम, शशिकांत आत्राम, सूरज सलाडे, गणेश बेठे, जगदेव इवने आदि अन्य उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button