-
सहायता करने वाले भी घबरा गए
-
पीडीएमसी अस्पताल की घटना
प्रतिनिधि/ दि.१३
अमरावती – एक व्यक्ति की सहायता करते हुए उसे पीडीएमसी अस्पताल तक लाया गया. मगर उस व्यक्ति को बुखार होने की बात समझ में आते ही सहायता करने वाले अस्पताल से भाग खडे हुए, इसके कारण वहां के डॉक्टर, कर्मचारी में भगदड मच गई. सहायता करने वाले भी घबरा गए. बीते मंगलवार की रात करीब ८ बजे एक व्यक्ति को बुखार होने के कारण वह अस्पताल आ रहा था. इस दौरान वह गश्त खाकर रास्ते में गिर गया. यह देखकर दो समझदार व्यक्तियों ने सहायता करते हुए पीडीएमसी अस्पताल में पहुंचाया. मगर जिस मरीज को वे लेकर आये वह पिछले कुछ दिनों से बीमार है, ऐसा समझ में आते ही सहायता करने वाले दोनों अस्पताल से भाग खडे हुए. थोडी देर बाद जिस वक्त ओपीडी के डॉक्टरों ने मरीज की जांच की तब उसकी मौत हो जाने की बात सामने आयी. मगर मरीज के पास कोई भी न होने के कारण डॉक्टर व अस्पताल के कर्मचारी भी घबरा गए. इसके बाद घटना की जानकारी गाडगे नगर पुलिस को दी गई. पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फूटेज रात में ही खंगाले, सुबह ही फूटेज देखे, इस बीच बुधवार को एक महिला पूछताछ के लिए पीडीएमसी पहुंची. देखने के बाद महिला ने बताया कि मृत व्यक्ति उसका भाई है. उसका नाम अशोक महादेव उगले (५०, नागपुर बताया) इसके बाद उन्हें लेकर आने वाले व्यक्तियों की खोज की गई तब उन्होंने बताया कि लंबे समय से तबीयत खराब होने और बुखार की बात सामने आने से वे घबराकर भाग गए थे.
- विधवा महिला के सहारे रहते थे
मृत अशोक उगले का कोई परिवार नहीं है. वे पिछले १० वर्षों से गाडगे नगर क्षेत्र की एक विधवा महिला की सहायता से रहता था.
– मनीष ठाकरे, थानेदार गाडगे नगर