अमरावती

7 वर्ष बाद गिरफ्तार हुआ चोर

रहिमापुर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी के बाद से फरार था

अमरावती/ दि.4 – रहिमापुर पुलिस थाने में सात वर्ष पहले दर्ज चोरी के अपराध में शामिल फरार आरोपी को अपराध शाखा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चोरी किया माल भी बरामद कर लिया है.
असलम खान सुलतान खान (30, येसुर्णा) यह गिरफ्तार किये गए फरार चोर का नाम है. जानकारी के अनुसार सातेगांव निवासी दीपक तुलशिराम काले (47) के खेत का 3 हॉर्स पावर का पोट्रोल इंजन चोरी हो गया था. इस बारे में उन्होंने 13 जुलाई 2015 को रहिमापुर पुलिस थाने में शिकायत दी थी. इसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की. इस बीच अपराध शाखा के युवराज मानमोटे को उस अपराध में येसुर्णा निवासी असलम खान का हाथ होने की बात पता चली. चोरी किया पेट्रोल इंजन उसके घर है, यह बात सामने आयी तब असलम खान को गिरफ्तार कर उसके घर से पेट्रोल इंजन बरामद किया. आरोपी असलम व बरामद माल आगे की कार्रवाई के लिए रहिमापुर पुलिस के हवाले किया. खासबात यह है कि असलम खान रिकॉर्डधारी आरोपी है. इसके पहले भी आसेगांव पूर्णा पुलिस थाने बुआई यंत्र चोरी करने का अपराध दर्ज है. इस कार्रवाई में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक रामेश्वर धोंडगे, पुलिस उपनिरीक्षक मुलचंद भांबुरकर, दीपक उईके, युवराज मानमोठे, मंगेश लकडे, स्वप्नील तंवर, हर्षद घुसे का समावेश है.

Related Articles

Back to top button