अमरावती
बडनेरा रेलवे स्टेशन पर चोर गिरफ्तार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – बडनेरा रेलवे स्टेशन पर 26 वर्षीय चोर को रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसकी बैग में विविध कंपनियों के 5 मोबाइल, 1सोने की चेन व नगद राशि इस तरह कुल 1 लाख 14 हजार रुपए का माल मिला है.
मोहम्मद रसीदुल्ला इस्लाम सलीम शेख (कमलाबारी गोविंदपुर, जिला मालदा, बंगाल) यह आरोपी का नाम है. 21 जून को बडनेरा रेलवे स्टेशन पर पेट्रोलिंग कर रहे उपनिरिक्षक हिरे, मेश्राम, शेलके, राहुल हिरोले आदि पुलिस कर्मचारियों ने उससे पूछताछ की तब उसके पास के बैग में यह माल मिला है. उसके खिलाफ मोबाइल चोरी का अपराध भी दर्ज रहने की बात सामने आयी हेै. बडनेरा रेलवे पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. सहायक पुलिस निरीक्षक अजितसिंह राजपुत के मार्गदर्शन में जांच की जा रही है.