अन्य शहरअमरावती

भागवत सप्ताह में श्रद्धालु महिलाओं के गहने चुराने वाली चोरनियां पकडी गई

अंजनगांव पुलिस ने लिया हिरासत में

अंजनगांव सुर्जी/दि.12 – भागवत सप्ताह के दौरान कथा प्रवचन सुनने हेतु आने वाली महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने के गहने लूटने का काम करने वाली महिलाओं की टोली को अंजनगांव पुलिस ने हिरासत में लिया. इस टोली में 6 महिलाओं सहित एक पुरुष का समावेश है. जो नागपुर व गोंदिया के रहने वाले है तथा भागवत सप्ताह में भीडभाड का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए कार के जरिए अंजनगांव सुर्जी आए हुए थे.
बता दें कि, शहर के प्रभा मंगल कार्यालय में आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज का भागवत प्रवचन चल रहा है. जहां पर मंगलवार को एक पुरुष व एक महिला के गले से सोने की चेन चूरा लिए जाने की शिकायत अंजनगांव पुलिस को मिली थी. जिसके पश्चात चोरों को गिरफ्तार करने के लिए 9 व 10 अगस्त को सादे वेश वाली महिला पुलिस कर्मियों ने प्रवचन स्थल पर नजर रखी. साथ ही आयोजन स्थल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला. जिसके आधार पर 2 महिलाओं का पीछा किया गया. जो दर्यापुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास खडी काले रंग की आर्टिका कार क्रमांक एमएच-40/एसी-6190 के पास जाकर रुकी. जहां पर पहले से एक पुरुष व अन्य 4 महिलाएं खडे थे. जो पुरुष को देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगे. परंतु सभी 6 महिलाओं व एक पुरुष को पुलिस के पथक ने तुरंत हरकत में आकर गिरफ्तार किया. जिन्हें थाने लाए जाने के बाद पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. ऐसे में पुलिस ने सातों आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही उनकी कार को जब्त कर लिया है. थानेदार दीपक वानखडे के मार्गदर्शन में एपीआई सुलभा राउत मामले की जांच कर रहे है.

Related Articles

Back to top button