अमरावती

एसटी डिपो में चोरों का गिरोह सक्रिय

महिला के पर्स से आभूषण और रूपए चुराए

अमरावती/ दि. 14- इन दिनों एसटी बस में महिलाओं की आधी टिकट होने और विवाह का सीजन होने के कारण काफी भीड दिखाई दे रही है. इसका लाभ उठाते हुए चोरों का गिरोह भी राजापेठ बस स्टैंंड और एसटी बस डिपो परिसर में सक्रिय है. रोजाना किसी व्यक्ति की जेब से पाकेट मारने या महिला के पर्स से गहने और रूपए चुराने की घटनाएं लगातार उजागर हो रही है. कई शिकायत दर्ज होने के बाद भी अब तक इस चोर गिरोह के एक भी सदस्य पुलिस के हत्थे नहीं चढे. ऐसे ही एक और बस में एक महिला के पर्स से गहने और रूपए चुरा लेने की घटना सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज की गई है.
पीडित महिला ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार मायके ले जाने के लिए महिला के पिता उसके घर आए थे. 12 जून की सुबह 11.30 बजे महिला उनका छोटा बेटा है और महिला के पिता निजी वाहन से अमरावती पहुंचे. उसके बाद एसटी डिपो से एसटी बस में बैठे. इस समय बस में काफी ज्यादा भीड थी. बस में बैठने के बाद महिला ने अपना पर्स देखा. पर्स में एक छोटा पॉकेट रखा था. जिसमें 2 हजार रूपए नगद, 7 ग्राम के दो सोने के मंगलसूत्र, 1 ग्राम की माला ऐसा कुल 43 हजार का माल गायब था. बस में चढते वक्त भीड का फायदा उठाते हुए चोरों ने महिला के पर्स पर हाथ साफ करते हुए गहने व रूप चुरा लिए. इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस न अपराध दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

 

Back to top button