अमरावती

चोरों का आतंक : बंद घर से उडाया 16 तोला सोना

मोर्शी के वृंदावन मंगल कार्यालय परिसर की घटना

मोर्शी/ दि.18 – हाल ही में मोर्शी में डाका डालने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ था. वहां से चोरों ने लाखों रुपयों के गहने चुरा लिये थे. अब फिर मोर्शी के ही वृंदावन मंगल कार्यालय परिसर में रहने वाले सूर्यकांत पकडे के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने 5 लाख रुपए कीमत के 16 तोला सोने के गहने चुरा लिये. पुलिस चोरों की युध्दस्तर पर तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मोर्शी के वृंदावन मंगल कार्यालय परिसर निवासी सूर्यकांत पकडे 16 मई की सुबह 10 बजे विवाह समारोह के लिए कपडे खरीदने हेतु अमरावती के लिए रवाना हुए थे. उनके बंद घर का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर के सामने सिडियों से नीचे उतरकर घर के दरवाजे का ताला तोडा. अंदर घुसकर चोरों ने 40 हजार रुपए नगद व 160 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिये. इन आभूषणों में 15 ग्राम 4 सोने के कंगण, सोने की बालिया, 16 ग्राम कान के झुमके का समावेश है. रात 11 बजे परिवार के सदस्य अमरावती से घर लौटे, उन्हें घर के दरवाजे का तालाकुंडी टूटा हुआ दिखाई दिया. घर का सामान अस्तव्यस्त पडा था. घटना की सूचना मिलते ही मोर्शी पुलिस ने मोैके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा किया. इस समय अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button