अमरावतीमहाराष्ट्र

येवदा परिसर में कपास की फसल चोरों ने उडाई

संदेहास्पद लोगों की सूचना देने के लिए पुलिस का आवाहन

दर्यापुर/दि. 25– पहले ही कर्ज के बोझ से निराश किसान उसमें भी किसान वर्ग ने खेती की मशागत के लिए कर्ज लेकर फसल उंगाई. प्राकृतिक संकट व वन्यप्राणियों के संकट का सामना कर कपास की सुरक्षा कर फसल घर लाने की प्रतीक्षा में रहनेवाला किसान के खेत की कपास की फसल चोर चुराकर ले गये. चुनाव दौरान किसान ने खेती की ओर कुछ ध्यान नहीं दिया. उसका ही फायदा उठाकर चोरों ने सफेद सोना यानी कपास साफ कर दिया.
येवदा के किसान जकाउल्ला खान साबीर खान के चार एकड खेत का कपास अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है. निराश किसान ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. ऐसी घटना टाली जाए और परिसर के चोरों पर अंकुश लगाया जाए. इसके लिए रात की गश्त बढाने की मांग किसानों ने पुलिस से की है. संदेहास्पद लोगों के नाम देने का आवाहन पुलिस ने किसानों से किया है.

Back to top button