अमरावतीविदर्भ

सुने मकान में चोरों ने दिखाई हाथ की सफाई

सोने चांदी के गहनों सहित किया 1.31 लाख का माल साफ

मोर्शी/ दि. 05- शहर के गुरुदेव नगर में अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े सुने मकान को देखकर घर के प्रवेश व्दार का ताला तोड़ कर भितर घुसते हुए अलमारी में रखे 1 लाख 31 हजार रुपये सहित माल पर हाथ साफ कर लिया.
जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को घटना प्रकाश में आई. जहां पता चला है कि गुरुदेव नगर में धनराज गावंडे का मकान स्थित है. रोज की तरह 3 सितंबर को भी धनराज का बेटा हेमंत अपनी दुकान पर चला गया था परिवार के अन्य सदस्य उनके गांव केलबिरा गए हुए थे. इस बीच सुने मकान को देख अज्ञात चोर ने घर में प्रवेश करने हेतु घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़ कर भितर प्रवेश किया. जहां घर के भितर रखी अलमारी में से सोने चांदी के जवेर चुरा कर चंपत हो गया. जब गावंडे परिवार के सदस्य गांव से वापस लौटे तो उन्हें भितर व अलमारी का सामान इधर उधर फेंका हुए दिखाई पड़ा. जब गौर से नजर दौड़ाई तो अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर गायब नजर आए. इस घटना के बाद हेमंत गावंडे परिवार मोर्शी पुलिस को इसकी सुचना दी. जिसके बाद मोर्शी शहर के थानेदार श्रीराम लांबाडे, अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर रवाना हो गए. जहां घटना स्थल का जांच कर प्राथमिकी दर्ज की. शिकायत के अनुसार जांच अधिकारी पंकज साबले मामले की जांच कर रहे है. मोर्शी पुलिस अज्ञात चोरों को सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button