चोरों ने तीन साल में शहर आयुक्तालय से चुराए 4.54 करोड के 1338 वाहन!
281 अपराध सुलझे

1.36 करोड वाहन पुलिस ने खोज निकाले
अमरावती/दि.20-आयुक्तालय क्षेत्र से तीन साल में 4 करोड 54 लाख 66 हजार 698 रुपये कीमत के 1,338 वाहन चोरी हो गये. जिसमें से शहर पुलिस 1.36 करोड रुपये के वाहन बरामद करने में सफल रही.
वर्ष 2022 से फरवरी 2025 इन तीन साल दो महीनों के दौरान चोरी हुए वाहनों (जिनमें से 95 प्रतिशत दोपहिया वाहन थे) की संख्या को ध्यान में रखते हुए, यह पता चला कि शहर से हर दिन एक वाहन चोरी हो रहा था. पुलिस ने वाहन चोरी के 21 फीसदी मामले सुलझाये. जिले के ग्रामीण इलाकों में दोपहिया वाहन चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
* दुपहिया चोरी टालने यह करें
रात को बाइक घर के अंदर पार्क करें, रात के समय में बाइक यदि आपको सडक पर पार्क करना है, तो चेन लगायें और बेहतर होगा ताले का प्रयोग करना चाहिए. दिन में बाइक पार्क करते समय बाइक के हैंडल को लॉक कर देना चाहिए.
* मार्केट एरिया और नो-पार्किंग जोन लक्ष्य
इनमें से अधिकतर दोपहिया वाहन चोरी की घटनाएं बाजार क्षेत्र और नो-पार्किंग जोन में हैं. बैंक, कॉलेज, महापालिका जैसे कार्यालयों के अलावा, घर के सामने, और तो और, घर के अंदर इतनाही नहीं तो अपार्टमेंट की पार्किंग से दोपहिया वाहन भी चोरी हो गए हैं. शहर के दोनों फ्लाईओवर के नीचे खडे दोपहिया वाहनों को चोरों ने निशाना बनाया.
* ऐसी घटनाएं घटी
वर्ष दर्ज उजागर मामले प्रतिशत
2022 420 93 22
2023 460 106 23
2024 393 77 20
2025 65 5 8
कुल 1338 281 21
* ऐसा हुआ डिटेक्शन
वर्ष चोरी माल बरामद माल गिरफ्तार आरोपी
2022 1,28,22,168 43,01,000 65
2023 1,42,75,432 52,64,000 56
2024 1,56,66,099 34,26,853 58
2025 26,73,000 6,73,000 03