
-
नया अकोला से निमखेड क्षेत्र की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – वलगांव थाना क्षेत्र में आने वाले नया अकोला से निमखेड क्षेत्र में ४ लाख मूल्य का तांबा चुराकर ले जाने की घटना सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार वलगांव के सहायक अभियंता राजीव गवली को पता चला था कि क्षेत्र में बिजली पोल से तांबा चुराया जा रहा है. जिसके बाद राजीव गवली ने १९ नवंबर को नया अकोला से निमखेड क्षेत्र का स्पॉट निरीक्षण किया. इस समय इलेक्ट्रीक पोल नंबर ८६ से ९५ पोल स्ट्र्नचर का कापर वायर अंदाजन ३ किमी दूरी वजर १०५० किलो मूल्य ४ लाख २० हजार रुपए का माल उडाकर ले जाने की बात ध्यान में आयी. जिसके बाद राजीव गवली ने वलगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. वलगांव पुलिस ने धारा १३६, भारतीय बिजली अधिनियम के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.