अमरावतीवाशिम

चोरों ने पोस्ट ऑफिस से तिजोरी चुरा ली

वाशिम-/ दि.31  अज्ञात चोरों ने सीधे पोस्ट ऑफिस से ही तिजोरी चुरा लेने की घटना 30 अगस्त की सुबह उजागर हुई. चोरी की गई तिजोरी में 2 लाख 75 हजार रुपए की रकम, पोस्टल ऑर्डर, पोस्ट टिकट समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज है. सोमवार को नियोजित समयानुसार पोस्ट ऑफिस का कामकाज समाप्त होने के बाद प्रभारी पोस्टमास्टर अंकुश सराफ पोस्ट ऑफिस बंद कर घर चले गए. मंगलवार की सुबह निर्धारित समय पर पोस्ट ऑफिस पहुंचे. उस समय पोस्ट ऑफिस का दरवाजा खुला दिखाई दिया. उसके बाद पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी भी आ गए थे.

Back to top button