अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अग्रसेन भवन को चोरों ने बनाया निशाना

साउंड सिस्टीम व कूलर सहित तांबे व पितल के बर्तन चुराये

* कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/दि.5 – इन दिनों कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों का जबर्दस्त उत्पात चल रहा है. जहां चोरों ने गत रोज नमूना परिसर निवासी पूर्व पार्षद लवीना हर्षे के घर में सेंध लगाते हुए 20 तोले सोने व 1 लाख रुपए की नगद रकम पर हाथ साफ किया था. वहीं बीती रात अज्ञात चोरों ने रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में सेंध लगाते हुए साउंड सिस्टीम की मशीन व कूलर सहित तांबे व पितल के बर्तन चुरा लिये.
इस संदर्भ में अग्रसेन भवन के व्यवस्थापक महेंद्र खंडेतोड ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, वे आज सुबह हमेशा की तरह अग्रसेन भवन पहुंचे, तो उन्होंने अग्रसेन भवन के भीतर तमाम साजोसामान को अस्त-व्यस्त पाया. साथ ही अग्रसेन भवन से साउंड सिस्टिम, कूलर तथा पितल व तांबे के बर्तन नदारद दिखाई दिये. यह बात समझमें आते ही हेमंत खंडेतोड ने तुरंत ही कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर अग्रसेन भवन में चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई.
उल्लेखनीय है कि, इन दिनों कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले व्यापारिक व रिहायशी इलाकों में चोरी व सेंधमारी की वारदातें बडे पैमाने पर बढ गई है तथा रायली प्लॉट परिसर में इससे पहले भी चोरी की कई वारदातें घटित हो चुकी है. जिसके चलते परिसरवासियों में अच्छी खासी चिंता की लहर है तथा परिसरवासियों द्वारा कोतवाली पुलिस पर चोरों को पकडकर उनका समूहित बंदोबस्त करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है.

* घुमंतूओं पर संदेह
बता दें कि, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकमल से लेकर जयस्तंभ होते हुए मलवीय चौक की ओर जाने वाले उडानपुल के नीचे तथा जोग चौक परिसर में बडे पैमाने पर रात के समय घुमंतूओं का डेरा लगा हुआ रहता है और नाबालिग लडके रातभर इधर से उधर घुमते रहते है. ऐसे में परिसरवासियों द्वारा संदेह जताया जा रहा है कि, संभवत: इन्हीं घुमंतूओं द्वारा इस परिसर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. अत: इस परिसर से सबसे पहले घुमंतूओं को बाहर खदेडा जाना चाहिए.

Back to top button