अमरावती प्रतिनिधि/दि.27 – जिले के तिवसा तहसील के ग्रामीण इलाकों में दो अलग-अलग जगह पर बंद घरों में सेंधमारी की घटनाएं सामने आयी है. बंद घरों से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. पहली घटना गुरुदेव नगर में सामने आयी. यहां रहने वाले प्रफुल्ल वानखडे 2 नवंबर को अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिंपलखुटा में रहने वाली अपनी मौसी के घर गये थे. बंद घर को देखते ही अज्ञात चोरों ने सेंधमारी का निशाना बनाया. 26 नवंबर को जब प्रफुल्ल वानखडे घर लौटे तो उनको घर के सामने लकडी के दरवाजे को लगा ताला व कुंडी तुटी हुई दिखाई दी. इसके बाद जब उन्होंने भीतर जाकर देखा तो घर के बेडरुम में रखी अलमारी खुली दिखाई दी. जिसमें से सोने के एक ग्राम के मनी, छोटे बच्चों के चांदी की पायल और नगद 31 हजार सहित 37 हजार 400 रुपए का माल गायब दिखाई दिया. जिसके बाद उन्होंने तिवसा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं दूसरी घटना इसी परिसर में रहने वाले नितीन इंगोले के घर में हुई. गुरुदेव नगर में रहने वाले नितीन इंगोले शाम के समय जब घर लौटे तो दरवाजे का ताला और कुंडी तुटी हुई दिखाई दी. जब घर में रखी अलमारी की तलाशी ली तो नगद 95 हजार रुपए, 14 ग्राम की अंगुठी, चेन, एक मोबाइल व एलईडी टीवी कुल 1 लाख 75 हजार रुपए का माल गायब दिखाई दिया. इसके बाद उसने पुलिस थाने में जाकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. तिवसा पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.