एटीएम कारखाने के काम का अनुभव चोरी के लिए इस्तेमाल करते है चोर
वरुड और तिवसा की घटना की जांच में पुलिस का अनुमान
अमरावती /दि.24– वरुड और तिवसा का एटीएम गैस कटर की सहायता से काटा गया. लेकिन एटीएम काटते समय सायरन क्यों नहीं बजा. इस बाबत पुलिस ने जांच की, तब हरियाणा के नेवास परिसर में एटीएम चोरी करने वाला कुख्यात गिरोह रहने की बात सामने आयी. अनेक बदमाशों किसी समय एटीएम तैयार होने वाली कंपनी में ही काम किया रहने से उन्हें कहा काटने से सायरन नहीं बजेगा, इस बाबत अनुभव है. इसी कारण तिवसा और वरुड में चोरी करने वाले गिरोह में से किसी एक सदस्य को ऐसे कारखाने के काम का अनुभव रहने का अनुमान पुलिस ने लगाया है. लेकिन आरोपी पकडे बगैर यह तय नहीं हो पाएंगा.
वरुड और तिवसा में एक पखवाडा पूर्व हरियाणा के बदमाशों ने एटीएम काटकर 41 लाख रुपए उडा लिये. इस गिरोह को वाहन की आपूर्ति करने वाले को पुलिस ने पकड लिया है. संबंधित गिरोह ने एटीएम काटने में मो. जमशेद माहीर है, लेकिन वह और उसके अन्य साथी फरार है. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. हरियाणा में एटीएम फोडने वाले चोरों का गिरोह रहने की बात पुलिस जांच में इसके पूर्व अनेक बार सामने आयी है. तिवसा और वरुड शहर में एटीएम फोडने के बाद आरोपी हरियाणा पहुंच गये. जहां बदमाशों ने पैसों का बंटवारा कर लिया और फरार हो गये है. इसी कारण ग्रामीण पुलिस को प्रत्यक्ष चोरी करेन वाले गिरोह के किसी भी सदस्य का पता नहीं चल पाया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.