अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग में संक्रमण को लेकर हालात बदस्तूर, आज 856 पॉजीटीव

अमरावती में 207 व अकोला में 246 संक्रमित मिले

* बुलडाणा में 214, यवतमाल में 121 व वाशिम में 68 पॉजीटीव

* सभी जिलों में लगातार बढ रही संक्रमितों की संख्या

अमरावती/दि.15– इस वक्त समूचे संभाग में कोविड संक्रमण को लेकर हालात लगातार विस्फोटक बने हुए है. आज समूचे संभाग में 856 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है. जिनमें अमरावती के 207, अकोला के 246, बुलडाणा के 214 संक्रमितोें सहित यवतमाल के 121 व वाशिम के 68 संक्रमितों का समावेश है. इन आंकडों को देखते हुए कहा जा सकता है कि, अमरावती सहित संभाग के लगभग सभी जिलों में कोविड संक्रमितों की संख्या में बडी तेजी के साथ वृध्दि होती जा रही है और अब सभी जिले संक्रमण को लेकर हॉटस्पॉट बनते जा रहे है.
बीते 24 घंटे के दौरान अमरावती जिले में 207 कोविड संक्रमित मरीज पाये जाने के साथ ही एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 1 हजार 85 हो गई है. लंबे समय बाद अमरावती जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या ने 1 हजार के स्तर को पार किया है. यह अपने आप में बेहद चिंताजनक स्थिति है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 788 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 297 मरीजों का समावेश है. इनमें से 40 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 756 व ग्रामीण क्षेत्र में 289 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, विगत 24 घंटे के दौरान 88 मरीजों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

* पॉजीटिविटी रेट 12.43 व रिकवरी रेट 97.25 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 1 हजार 665 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 12.43 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण घटकर 97.25 फीसद पर जा पहुंचा है.

* संभाग में 275 मरीज हुए कोविड मुक्त
विगत 24 घंटे के दौरान जहां एक ओर समूचे संभाग में 856 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये, वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 275 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 90, यवतमाल के 37, बुलढाणा के 35 व वाशिम के 25 व्यक्तियों का समावेश रहा. संभाग में अब तक 3 लाख 62 हजार 983 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 52 हजार 975 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 901 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 600, अकोला के 1 हजार 433, यवतमाल के 1 हजार 788, बुलडाणा के 676, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button