समूचे संभाग में संक्रमण को लेकर हालात विस्फोटक
अमरावती में 253 व अकोला में 260 संक्रमित मिले
* बुलडाणा में 209, यवतमाल में 108 व वाशिम में 42 पॉजीटीव
* सभी जिलों में लगातार बढ रही संक्रमितों की संख्या
* लंबे अरसे बाद संक्रमण के चलते अकोला जिले में 1 की मौत
अमरावती/दि.14- इस समय समूचे संभाग में कोविड संक्रमण को लेकर एक बार फिर विस्फोटक हालात बन गये है. आज समूचे संभाग में 872 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है. जिनमें अमरावती के 253, अकोला के 260 व बुलडाणा के 209 संक्रमितोें सहित यवतमाल के 108 व वाशिम के 42 संक्रमितों का समावेश है. इन आंकडों को देखते हुए कहा जा सकता है कि, अमरावती सहित संभाग के लगभग सभी जिले कोविड संक्रमण को लेकर तेजी से हॉटस्पॉट बनते जा रहे है और संक्रमितों की संख्या में तेज रफ्तार के साथ वृध्दि होती जा रही है.
बता देें कि, विगत कुछ दिनों से अमरावती जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या 200 के मुहाने पर पहुंच रही थी और आज इस संख्या ने 250 के स्तर को पार कर लिया. जिसके तहत बीते 24 घंटे के दौरान अमरावती जिले में 253 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 966 हो गई है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 727 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 239 मरीजों का समावेश है. इनमें से 41 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 698 व ग्रामीण क्षेत्र में 227 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, विगत 24 घंटे के दौरान 51 मरीजों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.
* पॉजीटिविटी रेट 15.41 व रिकवरी रेट 97.37 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 1 हजार 642 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 15.41 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. यह हाल-फिलहाल के दिनों का सर्वाधिक पॉजीटिविटी रेट है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 97.37 फीसद है. ध्यान देनवाली बात है कि, विगत कुछ दिनों से रिकवरी रेट में लगातार कमी आ रही है.
* अकोला व बुलडाणा के बाद यवतमाल बना हॉटस्पॉट
– अकोला में हुई एक संक्रमित की मौत
वहीं गत रोज की तरह आज भी अकोला में कोविड संक्रमितों की संख्या में जबर्दस्त उछाल देखा गया और बीते 24 घंटे के दौरान अकोला में 260 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं अकोला के साथ-साथ अब बुलडाणा व यवतमाल में भी संक्रमितों की संख्या में जबर्दस्त उछाल आया है. आज बुलडाणा में 209, यवतमाल में 108 व वाशिम में 42 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. साथ राहतवाली बात यह भी रही कि, बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 170 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 65, यवतमाल के 32, बुलढाणा के 15 व वाशिम के 7 व्यक्तियों का समावेश रहा. वहीं चिंतावाली बात यह भी है कि, लंबे समय बाद संभाग में कोविड संक्रमण की वजह से 1 मरीज की मौत हुई है, जो अकोला जिले से वास्ता रखता था. संभाग में अब तक 3 लाख 62 हजार 127 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 52 हजार 700 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 901 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 600, अकोला के 1 हजार 433, यवतमाल के 1 हजार 788, बुलडाणा के 676, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.