अमरावतीमुख्य समाचार

वाहन चोरी मामले का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

पठान चौक से पकडा कोतवाली पुलिस ने

* चोरी के और तीन दुपहिया वाहन जब्त
अमरावती/दि.20- वाहन चोरी के मामले में फरार रहनेवाले नासीर खान शेर खान (यवतमाल) नामक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने आज पठान चौक परिसर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी. वहीं इसके दो साथीदार पहले ही कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ चुके थे.
इस संर्भम में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कॉटन मार्केट चौक से सफेद रंग की एक्टिवा चोरी होने की मामले की जांच करते हुए, कोतवाली पुलिस ने सायबर पुलिस की सहायता प्राप्त करते हुए मो. साबीर मो. रफीक (29, अलीम नगर) तथा शेख नईम शेख फईम (38, अकबर नगर) नामक दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी के 9 दुपहिया वाहन सहित चोरी के वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर वाली पैशन प्रो व फरार रहनेवाले आरोपी नासीर खान के मारुती सुझुकी इको एम्बुलेंस वाहन को जब्त किया था. वहीं अब आरोपी नासीर खान को गत रोज पठान चौक से गिरफ्तार करते हुए बिना नंबर वाली सफेद रंग की 3 एक्टिवा बरामद की गई है और अब तक चोरी के 12 मामलो का पर्दाफाश किया गया है.
यहा कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नीलिमा आरज, पुलिस निरीक्षक रमेश टाले के मार्गदर्शन में पीएसआई बालाजी वलसने व रविंद्र काले, एएसआई रंगराव जाधव, नापोकां. मलिक अहमद, पोकां. आशीष विघे, रफीक खान, सागर ठाकरे व्दारा की गई. जिन्हें इस कार्रवाई में सायबर सेल के एपीआई सहारे व नापेकां. पंकज गाडे से तकनीकी मदद मिली.

 

Related Articles

Back to top button