वृध्द का मोबाइल छिनने वाला तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – लगभग डेढ माह पहले 24 सितंबर को स्थानीय टोपले निवास, विलास नगर निवासी सुधाकर आत्माराम मुंदे (70) नामक सेवानिवृत्त शिक्षक किसी काम से बस डिपो रोड पर स्थित भविष्य निर्वाह कार्यालय में आये थे. वहां अज्ञात तीन युवक मोटरसाइकिल पर आये और सुधाकर मुंदे के हाथ की बैग छिनकर वे दुपहिया पर भाग गए. इसकी शिकायत सुधाकर मुंदे ने कोतवाली थाने में दर्ज की थी. बैग में नगद 21 हजार व नोकीया कंपनी का 10 हजार रुपए का मोबाइल था. कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए वसीम और सोहेल नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उसके एक माह बाद पुलिस को खबर मिली कि तीसरा फरार आरोपी समशोद्दीन उर्फ राजा कमरोद्दीन (27, लालखडी निवासी) यह भाजीबाजार की शराब की दुकान में खडा है. पुलिस ने तत्काल वहा पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ दफा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज है. गिरफ्तारी की कार्रवाई कोतवाली के पीआई शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में अब्दुल कलाम, गजानन ढेवले, सागर ठाकरे, अमोल यादव, विनोद मालवे आदि ने की.