शिक्षक बैंक का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
शिक्षक बैंक के दो करोड रुपए के धनादेश विड्रॉल का प्रकरण
अमरावती/दि.11– शिक्षक बैंक के दो करोड रुपए का धनादेश विड्रॉल करने के प्रयास करने के प्रकरण में तीसरे संदिग्ध आरोपी को गाडगेनगर पुलिस ने यवतमाल से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सागर भाऊराव शिंदे (28) है.
शिक्षक बैंक के कर्मचारियों ने दो करोड रुपए के धनादेश का विड्रॉल करने का प्रयास किया. इस प्रकरण में गाडगेनगर पुलिस ने विक्रांत ठाकुर और सूरज ठाकुर के बाद यवतमाल के शिक्षक बैंक के कर्मचारी सागर शिंदे को शनिवार 9 मार्च को गिरफ्तार कर लिया. घटनावाले दिन से वह यवतमाल से फरार था. शनिवार को यह आरोपी यवतमाल में रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. विक्रांत ठाकुर ने दो करोड रुपए का धनादेश विड्रॉल करने के लिए दिया रहने की जानकारी सागर शिंदे ने दी है. लेकिन विक्रांत को यह धनादेश किसने दिया था, इस बाबत अब तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं है. बैंक के अध्यक्ष गोकुलदास राऊत ने ही यह धनादेश दिया रहने की बात विक्रांत ठाकुर ने इसके पूर्व पुलिस को दी है. विक्रांत खुद के बचाव के लिए राऊत का नाम तो नहीं बता रहा? ऐसा भी संदेह पुलिस को है. गोकुलदास राऊत ने ही विक्रांत ठाकुर को वह धनादेश दिया था. यह साबित करने के लिए पुलिस सबूत इकठ्ठा कर रही है. आरोपी के मोबाईल का सीडीआर और अमरावती व यवतमाल के शिक्षक बैंक के सीसीटीवी कैमरे का डिवीआर जांचने के लिए फॉरेन्सिक लैब भेजा गया है. फॉरेन्सिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई की दिशा तय करनेवाली है.