माटोडे पर खंडनी का तीसरा केस दर्ज
तीन सप्ताह से फरार है युवासेना प्रमुख
अमरावती/दि.15 – शिवसेना उबाठा के युवासेना के जिला प्रमुख राहुल माटोडे पर फिरौती का तीसरा मामला राजापेठ थाने में दर्ज किया गया है. पहले ही दो प्रकरणों में माटोडे तीन सप्ताह से फरार बताया जा रहा. राजापेठ थाने में उस पर दर्ज फिरौती का यह दूसरा प्रकरण हैं. इससे पखवाडे भर पहले भी माटोडे के विरूध्द ऐसी शिकायत दर्ज की गई थी. ताजा मामला कमलेश अरूण साहू की शिकायत का है.
साहू अंबा विहार में माटोडे के पडोस में रिंकुल एक्वा सेंटर के संचालक हैं. माटोडे ने उनसे ही गत 11 जुलाई को धंधा शुरू रखना है तो 20 हजार रूपए देने होंगे, ऐसी धमकी देने की शिकायत साहू ने पुलिस में की है. राजापेठ पुलिस पहले ही माटोडे को बडनेरा रोड के एक मॉल के एजेंट जैक रेस्टॉरेंट संचालक अनमोल अरोरा की शिकायत पर फिरौती का मामला दर्ज कर खोज रही है. उधर गाडगेनगर थाने में भी शिवसेना उबाठा नेता माटोडे और युवक कांग्रेस नेता समीर जवंजाल सहित तीन लोगों के विरूध्द फिरौती का केस दर्ज है.