अमरावती

40 श्रद्धालुओं को लेकर तीसरी नि:शुल्क बस हुई शेगांव रवाना

युवक कांगे्रस ने किया है धार्मिक यात्रा का आयोजन

* पूर्व महापौर विलास इंगोले ने दिखाई हरी झंडी
* हर गुरुवार को रवाना की जाती है नि:शुल्क बस
अमरावती /दि.17– युवक कांग्रेस की शहर ईकाई व्दारा अधिक मास एवं श्रावणमास के निमित्त अमरावती से शेगांव वारी हेतु विगत तीन सप्ताह से प्रति गुरुवार को अमरावती से शेगांव के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके तहत आज 17 अगस्त की सुबह स्थानीय पुरानी अमरावती परिसर स्थित आजाद हिंद गणेशोत्सव मंडल के प्रांगण से 40 यात्रियों के जत्थे को लेकर नि:शुल्क बस शेगांव हेतु रवाना हुई. इस बस की रवानगी के अवसर पर यात्रा के आयोजक व युवक कांगेे्रस के उपाध्यक्ष अनिकेत ढेंगले सहित पूर्व महापौर विलास इंगोले, क्षेत्र की पूर्व पार्षद सुनीता भेले सहित राजू भेले व सुरेश रतावा एवं अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित उपस्थित गणमान्यों द्बारा हरी झंडी दिखाकर इस बस को शेगांव की यात्रा हेतु रवाना किया गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, आरामदायक बस के जरिए शेगांव की यात्रा पर जानेवाले भाविक श्रद्धालुओं के चाय-नाश्ते व भोजन के प्रबंध का जिम्मा आयोजकों व्दारा उठाया जा रहा है. इससे पहले विगत 4 अगस्त व 10 अगस्त को भी शेगांव की यात्रा पर नि:शुल्क बस के जरिए 40-40 भाविक श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना किया गया था, जिन्होंने शेगांव यात्रा से लौटने के बाद अपने अनुभव को बेहद शानदार बताया था. वहीं आज 17 अगस्त को शेगांव के लिए भाविक श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था आरामदायक बस के जरिए रवाना किया गया है. जिनमें लिना जावरे, सोनल गुल्हाने, किरण जयस्वाल, श्रद्धा खोलापुरे, हर्षदा ठोसर, सुनंदा पतंगराव, राजश्री ठोसर, कल्पना करुले, रिया जयस्वाल, शीतल गणथडे, जया जावरे, दिपाली मोकटकर, अल्का मोकटकर, सरिता खोडे, प्रीति बन्नोरे, पूनम गुलवे, प्रियंका निमगांवकर, प्राजक्ता निमगांवकर, प्रज्ञा कुबेर, सविता गुटे, अश्विनी गुटे, संगीता इंगोले, वर्षा अढाउ, रेखा भिसे, शकुंतला कडू, वृषाली ढोक, निर्मला अजमिरे, शोभा अंजनकर, अल्का बिजवे, संगीता साहू, अर्चना गुल्हाणे, इंदू गावंडे, नंदा शेटीए, माला खेडकर, मिना जले, अनिता बारट, वर्षा चौधरकर, प्रतिभा चौधरकर, कल्पना कहाले, अंजली पंत, ज्योति चौधरकर, जया इंगोले व निर्मला अजमिरे आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button