अमरावती

बर्‍हाणपुर शाला की छात्रा प्रांजल चवरे भाषण स्पर्धा में तृतीय

ग्रीन स्काऊ ट रिध्दपुर केन्द्र के विद्यार्थियों के लिए आयोजित उपक्रम

मोर्शी/ दि. 12– तहसील के जिला परिषद प्राथमिक शाला, बुर्‍हाणपुर में कक्षा तीसरी की छात्रा प्रांजल चवरे ने रिध्दपुर केन्द्र अंतर्गत आयोजित भाषण स्पर्धा में कक्षा 1 से 4 गुट से तृतीय स्थान प्राप्त किया है. उस संबंध में उसका सम्मान किया गया.
पंचायत समिति मोर्शी अंतर्गत रिध्दपुर केन्द्र की शाला में विद्यार्थियों के लिए 2021 के लिए ग्रीन स्काऊ ट सप्ताह अतर्गत ऑक्सीजन के लिए वृक्षों का महत्व विषय पर व्याख्यान, शालेय वृक्षारोपण व वृक्षों का मानव के लिए महत्व इस विषय पर गुट भाषण स्पर्धा का आयोजन किया गया था. यह भाषण स्पर्धा कक्षा 1 से 4 गुट से जिला परिषद प्राथमिक शाला, बुर्‍हाणपुर में कक्षा तीसरी की छात्रा प्रांजल नरेन्द्र चवरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. उस संबंध में उसका रिध्दपुर केन्द्र अंतर्गत शिक्षा परिषद व वैश्विक महिला दिन के आयोजित कार्यक्रम में केन्द्र प्रमुख सुरेख डोंगरदिवे व राम विलास मुंधडा हाईस्कूल, उदयचखेडे के मुख्याध्यापक सुधाकर धोटे के हाथों सम्मान पत्र भेट देकर प्रांजल चवरे का सत्कार किया गया. इस सफलता के संबंध में प्रांजल चवरे का सुरेश डोंगरदिवे, अध्यक्ष मधुकल तुले, अनिल भोंडे, जयश्री पाटणकर, दिलीप चांदुरे, डॉ. निलेशकुमार इंगोले तथा सभी सदस्य, पालक व विद्यार्थियों ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button