अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कश्मीर में पहली बार तीसरी अंतरराष्ट्रीय योग क्रीडा परिषद

देश-विदेश के प्रतिनिधि होंगे शामिल

* योग और खेल के करतब किए जाएंगे प्रस्तुत
* हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल ने पत्र-परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.20- राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीयस्तर पर भारतीय पारंपरिक खेल, शिक्षा-प्रशिक्षण और संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने वाला श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और एक कीर्तिमान स्थापित करने तैयार हुआ है. कश्मीर में पहली बार दो दिवसीय तीसरी अंतरराष्ट्रीय योग-क्रीडा परिषद का आयोजन होने जा रहा है. आगामी 24 व 25 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय परिषद में पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन और विभिन्न खेलों का प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया जाएगा. परिषद में रशिया, सेशल, नेपाल, भुटान, श्रीलंका सहित कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, यह जानकारी श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल ने आज ली पत्र-परिषद में दी.
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन, मंडल आयकेएस सेंटर, बृहन महाराष्ट्र योग परिषद के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय परिषद में हव्याप्र मंडल के 60 विद्यार्थी योग व खेल के विविध व रोमांचक करतब प्रस्तुत करेंगे. इसके साथ ही परिषद में इस्वातीनी के मुझी मांबा, रशिया के गोर जॉर्जीयन समेत अनेक तज्ञों के मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा. मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य की पहल से सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, डिसीपीई के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे सहित आयोजन समिती के सभी पदाधिकारियों के नियोजनबद्ध आयोजन से परिषद की तैयारी अंतिम चरण में है. इसके लिए मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांतराव चेंडके, कार्याध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, सचिव डॉ. विकास कोलेश्वर, सचिव प्रा. रविंद्र खांडेकर का सहयोग व मार्गदर्शन मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button