जलयुक्त शिवार योजना का ‘थर्ड पार्टी ऑडिट’ होगा
जिलाधीश शैलेश नवाल (Shailesh Nawal) ने दिये आदेश
अमरावती/दि.6 – जलयुक्त शिवार योजना में इससे पूर्व कामों का तीसरी ही संस्था व्दारा मूल्यांकन (थर्ड पार्टी ऑडिट) किया जाएगा, इस बाबत का आदेश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कल शुक्रवार को दिये. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में राज्यभर में अमल में लायी गई यह महत्वाकांक्षी योजना रहने से जांच में विशेष महत्व प्राप्त हआ है.
कृषि विभाग के विविध कामों की समीक्षा जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने जिलाधिकारी कार्यालय में की थी. उस समय वे बोल रहे थे. जलयुक्त शिवार योजना में हुए कामों का दर्जा व समग्र मूल्यांकन त्रयस्त संस्था व्दारा करवाकर उसकी रिपोर्ट पेश करने की स्पष्ट सूचना जिलाधिकारी ने दी है. राज्यभर में अमल में लायी गई इस योजना अंतर्गत बोगस काम हुआ, इस तरह का आरोप महाविकास आघाडी के ही नेताओं ने किया था. उसके अनुसार इस योजना की जांच करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया था. उसके अनुसार जिलाधिकारी ने यह आदेश दिये, ऐसा कहा जाता है. इसके अलावा पानलोट विकास कार्यक्रम में क्लस्टर निहाय कामों को गति देने गोपिनाथ मुंडे दुर्घटना बिमा योजना में प्रलंबित मामलों का समय पर निपटरा करने, पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलवाने के लिए प्रशासन ने प्रयास करने चाहिए, योग्य जानकारी देकर कागजातों की पूर्तता करनी चाहिए, कोई भी मामला प्रलंबित नहीं रहना चाहिए, ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से नुकसान हुए किसान बंधुओं के मुआवजे बाबत समय पर पूर्तता करने, फसल बिमा योजना में चांदूर बाजार तहसील के ओलावृष्टि मुआवजा के पेैसे जमा हुए है तथा खरीफ मौसम में प्राप्त 3 हजार आनलाइन आवेदन के अनुसार रकम भी प्राप्त हुई है. उसका समय पर वितरण होने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये है. जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी विजय चवाले, सभी तहसील कृषि अधिकारी, आत्मा नाबार्ड आदि यंत्रणा के अधिकारी इस समय उपस्थित थे.