10 लाख का तृतीय पुरस्कार ‘सत्यमेव जयते फार्मर कप’ मंगरूलपीर तालुका को
पानी फाउंडेशन का होगा पूरे महाराष्ट्र में विस्तार, संस्थापक आमिर खान ने की घोषणा

अमरावती /दि.25– महाराष्ट्र सरकार 2016 से कम से कम 20 किसान और 100 एकड़ भूमि होने पर सामूहिक खेती के लिए 1 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान कर रही है. अब, राज्य सरकार सामूहिक खेती पर एक नई नीति लेकर आएगी और वित्तीय सहायता बढ़ाएगी. इसके द्वारा हम सामूहिक खेती को एक आंदोलन बनाएंगे, यह घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को की.
बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति शिवाजी क्रीडा संकुल में पानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित ’सत्यमेव जयते फार्मर कप 2024’ के भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. आमिर खान और किरण राव द्वारा स्थापित यह संगठन 2016 से सूखा मुक्त और समृद्ध महाराष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहा है. महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे, सह्याद्री फार्म्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विलास शिंदे, इंडियन जैन एसोसिएशन के संस्थापक शांतिलाल मुथा और पद्मश्री पोपटराव पवार, आमिर खान, किरण राव और अन्य गणमान्य अतिथि इस अवसर पर उपस्थित थे. मनोरंजन और सामाजिक क्षेत्रों की कई हस्तियों ने कार्यक्रम में आकर्षण बढ़ाया. गणमान्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागी किसान समूहों की सराहना की. उन्होंने उनकी एकता की भी सराहना की और कृषि में उत्पन्न अनिश्चितताओं और चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक कृषि कितनी महत्वपूर्ण है इस बात पर जोर दिया. इस वर्ष महाराष्ट्र की 46 तहसीलों के 4,300 से अधिक किसान समूहों (लगभग 2000 महिला समूहों) ने किसान कप में भाग लिया. सांगली जिले के तुरची (तहसील तासगांव) गांव के भाग्योदय शेतकरी समूह ने राज्य स्तर पर पहला पुरस्कार जीता और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रतिष्ठित किसान कप ट्रॉफी जीती. सातारा जिले के भोसरे (तहसील खटाव) से सरसेनापति प्रतापराव गुजर महिला शेतकरी समूह और छत्रपति संभाजीनगर जिले के सोबलगांव (तहसील खुलदाबाद) ने संयुक्त रूप से राज्य स्तर पर 15 लाख रुपये का दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया. हिंगोली जिले के कावड़ा (कलमनूरी) से जय बिरसा मुंडा शेतकरी समूह और वाशिम जिले के नागी (तालुका मंगरूल पीर) से माऊली शेतकारी समूह ने संयुक्त रूप से 10 लाख रुपये का तीसरा पुरस्कार जीता.
* सीएम फडणवीस ने की सराहना
मुख्यमंत्री फडणवीस ने पानी फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और आधिकारिक तौर पर ऑल महाराष्ट्र टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उन्होंने सभी किसानों को स्थायी जल और कृषि प्रणालियों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी. उन्होंने खेती में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए फाउंडेशन के साथ सकारात्मक सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की. उन्होंने कहा, मैं आमिर खान से पहले ही कह रहा था कि पूरे महाराष्ट्र में प्रतियोगिता लेने की आपकी क्षमता है. आज मेरी इच्छा पूरी करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. पानी फाउंडेशन के जल संरक्षण के विचार को हर जगह तेजी से फैलाना चाहिए. जब तक किसान और लोग पानी का विज्ञान नहीं सीखेंगे और जल संरक्षण में सार्वजनिक भागीदारी नहीं बढ़ाएंगे.
* आगामी वर्ष से संपूर्ण महाराष्ट्र में कार्य – आमीर खान
इस अवसर पर पानी फाउंडेशन के संस्थापक आमीर खान ने घोषणा की कि 2026 से पानी फाउंडेशन पूरे महाराष्ट्र में काम करेगा. यह महाराष्ट्र के प्रत्येक किसान को फार्मर कप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. इससे उन्हें प्रशिक्षण मिलेगा और प्रति एकड़ लागत कम करने और उत्पादकता और प्रति एकड़ आय में सुधार करने के लिए ज्ञान प्रदान करेगा. आमिर खान और किरण राव ने भी अपने भाषणों में किसानों को बधाई दी. खान ने पानी फाउंडेशन के व्यापक दृष्टिकोण के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन आर्थिक और पर्यावरण की दृष्टि से सुदृढ़ महाराष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है.
* तहसीलस्तर के पुरस्कार वितरीत
कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने सभी तालुका स्तर के पुरस्कार वितरित किए. उन्होंने पानी फाउंडेशन के काम में सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. पानी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री. सत्यजित भटकल ने संगठन के काम के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 2024 में किसान कप में भाग लेने वाले किसानों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त लाभ कमाया है. संगठन के मुख्य सलाहकार डॉ. अविनाश पोल ने बताया कि कैसे किसान समूह प्रतिस्पर्धा के ढांचे से बाहर लघु उद्योगों और आर्थिक उद्यमों को स्थापित करने के लिए असाधारण काम कर रहे हैं.
* मराठी धारावाहिक के दल ने प्रस्तुत की नाटिका
लोकप्रिय मराठी धारावाहिक ‘चला हवा येऊ द्या’ की टीम द्वारा प्रस्तुत प्रहसन के साथ-साथ पानी फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत मल्टीमीडिया प्रदर्शन भी कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा. इस प्रदर्शन में महाराष्ट्र की तीन महिला किसानों ने दृढ़ता और सफलता की अपनी कहानियों को साझा किया, जबकि प्रसिद्ध कोरियोग्राफर फुलवा खामकर और उनकी टीम ने मनोरम संगीत, गीत और नृत्य प्रस्तुत किया.