चवरे नगर में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मनाई

बंटी रामटेके के हाथों ध्वजारोहण

अमरावती/दि.12-बुद्ध जयंती निमित्त आज चवरे नगर में समताशिल महिला मंडल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम प्रमुख अतिथि बंटीभाऊ रामटेके के हाथों पंचशील ध्वज फहराकर ध्वजारोहण किया गया. इसके साथही अखिल विश्व को शांति और मैत्री का संदेश देने वाले महाकारूनीक तथागत भगवान गौतम बुद्ध, विश्वरत्न, महामानव, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. इसके पश्चात उपस्थित उपासक- उपासिकाओं को प्रसाद के रूप में खीर बांटी गई. प्रमुख अतिथि के रूप में प्रहार के महानगर प्रमुख बंटीभाऊ रामटेके ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बुद्ध जयंती निमित्त तथागत गौतम बुद्ध के विचार संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरक होकर, बुद्ध ने शांति, करुणा, व मैत्री का संदेश देनेवाला धम्म दिया है. बुद्ध धम्म स्वातंत्र्य, समता, भाईचारा, मैत्री, प्रज्ञा और मानवी मूल्यों का पुरस्कर्ता है. सभी मानवी समाज, प्राणिमात्र पर दया करें, यह सीख उन्होंने अपने विचारों द्वारा दी, ऐसा बंटी रामटेके ने कहा. इस समय प्रेमिला ढोके, मंदा वानखडे, संगीता गवई, स्वाती बोरकर, रेखा रामटेके, रीता वानखडे आदि सहित समताशील महिला मंडल की सदस्याएं उपस्थित थी.

Back to top button