अमरावतीमहाराष्ट्र

आरटीई प्रवेश की तीसरी फेरी प्रारंभ

अमरावती /दि.29– बालकों को नि:शुल्क व सख्ती की शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2025-26 वर्ष के लिए आरटीई ने 25 प्रतिशत आरक्षित रहे सीटों के लिए प्रवेश प्रतीक्षाधीन सूची की तीसरी फेरी का सोमवार 28 अप्रैल से शुभारंभ हो गया है. इसमें आरटीई प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची में प्रवेश के लिए पात्र साबित विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए एसएमएस आवेदन के साथ दर्ज किये मोबाइल पर भेजे जा रहे है.
इसके मुताबिक प्रवेश पात्र बालकों के पालकों को अपने पाल्यों का प्रवेश 28 अप्रैल से 7 मई की कालावधि में संबंधित शाला में निश्चित कर लेने का आवाहन प्राथमिक शिक्षणाधिकारी डॉ. अरविंद मोहरे ने किया है. आरटीई में अब तक जिले में 232 शाला के 2235 रिक्त सीटों के लिए 8 हजार 149 पालकों ने पाल्यों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. इसमें से नियमित फेरी सहित प्रतीक्षा सूची के प्रवेश की दो फेरी में चयनीत हुए 2396 में से केवल 1649 विद्यार्थियों का ही प्रवेश निश्चित हुआ है.

Back to top button