अमरावती

जल्द ही वर्दी पर लगेगा तीसरा स्टार

1600 उपनिरीक्षकों को मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’

अमरावती/दि.4 – राज्य पुलिस महासंचालक कार्यालय द्वारा हाल ही में राज्य के 1 हजार 600 पुलिस उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को पदोन्नति देने की मंजूरी दी गई है. जिसकी चयन सूची भी जारी हो चुकी है और अब दीपावली से पहले पुलिस उपनिरीक्षकों को सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिलेगी. साथ ही उनकी वर्दी पर तीसरा स्टार लगेगा. जिसके चलते राज्य के पुलिस अधिकारियों मेें इस समय आनंद का माहौल है.
बता दें कि, विगत अनेक दिनों से राज्य में पुलिस उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों की पदोन्नतियां अटकी हुई थी. जिसकी वजह से पुलिस अधिकारियों में काफी हद तक रोष पैदा हो गया था. एक लंबी प्रतीक्षा के बाद इन पदोन्नतियों के लिए विगत सप्ताह मुहुर्त प्राप्त हुआ और एक सप्ताह पूर्व ही पदोन्नति हेतु पात्र राज्य के 1 हजार 620 पुलिस उपनिरीक्षकों के नामों की सूची घोषित की गई और संबंधित अधिकारियों की जानकारी मंगायी गयी. जिसके बाद अब जल्द ही एपीआई पदोन्नति की अंतिम सूची घोषित की जायेगी. ज्ञात रहे कि, पुलिस उपनिरीक्षक पद पर प्रशासकीय कालावधि पूर्ण कर चुके अनेकों पीएसआई है. ऐसे अधिकारियों की एक शहर से दूसरे शहर में बदली भी होनेवाली है. जिसके बाद दो माह की कालावधि में उन्हें प्रमोशन मिलेगा.चूंकि तबादलेवाले शहर में प्रमोशन प्राप्त अधिकारियों को पोस्टिंग नहीं दी जा सकती. ऐसे में इन अधिकारियों का दुबारा तबादला किया जायेगा. इस स्थिति की वजह से कई पुलिस अधिकारी संभ्रम में दिखाई दे रहे है, क्योंकि संबंधित पुलिस अधिकारियों को अपने परिवार और घर के साजो-सामान सहित दो बार एक स्थान से दूसरे स्थान तक दौडभाग करनी पडेगी, क्योंकि दो से ढाई माह में उन्हें दो बार तबादले का सामना करना पडेगा. ऐसे में पुलिस महासंचालक कार्यालय द्वारा पदोन्नति की प्रक्रिया थोडा जल्दी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि पदोन्नति हेतु पात्र पुलिस उपनिरीक्षकों का प्रमोशन के साथ ही तबादला हो और वे एपीआई बनकर किसी नई जगह पर पोस्टिंग प्राप्त करे. ऐसे में ऐन पर्व व त्यौहारों के बीच सैंकडों पुलिस अधिकारियों को बेवजह दो बार इधर से उधर होने की तकलीफ से बचाया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button