अमरावती

अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर!

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने किया इन्कार

  • कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन नहीं करने से बढे मरीज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – कोविड संक्रमण की पहली लहर का असर कम होते-होते अमरावती शहर सहित जिले में संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हो गयी और संक्रमितों की संख्या में अच्छाखासा इजाफा हुआ. साथ ही यहां तक कहा जाने लगा कि, देश में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर अमरावती से ही शुरू हुई थी. वहीं अब दूसरी लहर के बाद अमरावती में एक बार फिर कोविड संक्रमण की रफ्तार बढ रही है और संक्रमितों की संख्या में वृध्दी हो रही है. जिसके चलते यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि, कहीं यह कोविड संक्रमण की तीसरी लहर तो नहीं है. किंतु स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक इतने कम दिनों में एक के बाद एक दूसरी लहर आना संभव नहीं है. किंतु बावजूद इसके अमरावती जिले में कोविड संक्रमण को लेकर अध्ययन किया जाना बेहद जरूरी है.
अमरावती जिले में फरवरी माह के दूसरे सप्ताह से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढनी शुरू हुई. 1 फरवरी को जहां 92 नये मरीज पाये गये थे, वहीं 14 फरवरी को एक ही दिन के दौरान 399 मरीज पाये गये. साथ ही 1 फरवरी से 14 फरवरी के दौरान 3 हजार 315 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आये. वहीं 15 से 21 फरवरी के दौरान 4 हजार 230 संक्रमित मरीज मिले. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 22 फरवरी से अमरावती जिले में कडा लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. वहीं 22 से 28 फरवरी के दौरान 5 हजार 593 तथा 1 मार्च से 11 मार्च के दौरान 6 हजार 166 मरीज पाये गये. जिले में लगाये गये लॉकडाउन का असर दिखाई देने में करीब 15 दिनों का समय लगा और धीरे-धीरे मरीजों की संख्या घटने लगी. 12 से 21 मार्च के दौरान 4 हजार 112, 22 से 31 मार्च के दौरान 3 हजार 240 तथा 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के दौरान 3 हजार 288 मरीज मिले थे. मरीजों की संख्या में आनेवाली कमी को देखते हुए माना जाने लगा था कि, कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने लगा है. साथ ही कोविड संक्रमण पर नियंत्रण पाने को लेकर अमरावती जिले को ‘मॉडल’ माना जाने लगा. किंतु जैसे ही 15 मार्च से लॉकडाउन की शर्तें शिथिल हुई, वैसे ही शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगोें की आवाजाही बढ गयी तथा लोगबाग विवाह समारोहों में शामिल होने लगे. ऐसें में एक बार फिर मरीजों की संख्या बढने लगी. 11 से 20 अप्रैल के दौरान 5 हजार 942 तथा 21 से 30 अप्रैल के दौरान 7 हजार 852 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं 1 से 10 मई के दौरान सर्वाधिक 10 हजार 723 मरीज मिले और 11 से 19 मई के दौरान 8 हजार 859 संक्रमित पाये गये. इस दौरान कई दिनों तक रोजाना 1 हजार से अधिक संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे. जिसके मद्देनजर यह अनुमान लगाया जाने लगा कि, शायद अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. किंतु स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक इससे पहले जिन ग्रामीण इलाकों में बेहद अत्यल्प मरीज पाये जा रहे थे. वहां इन दिनों संक्रमितों की संख्या बढने की वजह से यह स्थिति दिखाई दे रही है. किंतु कोविड संक्रमण की तीसरी लहर नहीं माना जा सकता.

  • अमरावती जिले में चार माह की स्थिति

कालावधि          संक्रमितों की संख्या
1 से 14 फरवरी        3,315
15 से 21 फरवरी       4,230
22 से 28 फरवरी      5,593
1 से 11 मार्च            6,166
12 से 21 मार्च         4,112
22 से 31 मार्च         3,240
1 से 10 अप्रैल         3,288
11 से 20 अप्रैल        5,942
21 से 30 अप्रैल        7,852
1 से 10 मई            10,723
11 से 19 मई           8,859

  • तीसरी लहर तो निश्चित ही नहीं

मार्च माह के दूसरे सप्ताह से अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या कम होती दिखाई दे रही है. इसी दौरान सर्वसामान्य नागरिकों द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का कडाईपूर्वक पालन नहीं किया गया और इस दौरान बडे पैमाने पर वैवाहिक व पारिवारिक कार्यक्रम हुए. जिसका परिणाम अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से दिखाई देना शुरू हुआ. अमरावती जिले से अभी कोविड संक्रमण की दूसरी लहर ही पूरी तरह से नहीं गई है. ऐसे में तीसरी लहर आने का सवाल ही नहीं उठता. हालांकि राहतवाली बात यह है कि, विगत कुछ दिनों से मरीजों की संख्या एक बार फिर कम होती दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button