-
रेलवे बोर्ड के 10 मई से आदेश लागू
अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – कोरोना संसर्ग की बढती रफ्तार देख रेलवे बोर्ड ने कुछ रेलगाडियां रद्द करने का निर्णय लिया है. इसमें महाराष्ट्र से दौडने वाली तकरीबन 21 गाडियां रद्द की गई है. 10 मई से 30 जून तक यह गाडियां बंद रहेगी. आरक्षण टिकीटों पर रिफंड रेलवे स्टेशन से वापस मिलेगा, ऐसा रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है.
डी आर से पीव्हीआर (०१०२७) पीव्हीआर से डीआर (०१०२८), डीआर से एसएनएसआय (०१०४१), एसएनएसआय से डीआर (०१०४२), डीआर से एसएनएसआय (०११३१), एसएनएसआय से डीआर (०११३२), सीएसएमटी से जीडीजी (०११३९),जीडीजी से सीएसएमटी (०११४०), नागपुर से कोल्हापुर (०१४०३), कोल्हापुर से नागपुर (०१४०४), मुंबई से कोल्हापुर (०१४११), कोल्हापुर से मुंबई (०१४१२),सीएसएमटी से पुणे (०२०१५),पुणे से सीएसएमटी (०२०१६), पुणे से नागपुर (०२०३५),नागपुर से पुणे (०२०३६), पुणे से नागपुर (०२०४१), नागपुर से पुणे (०२०४२), सीएसएमटी से बीआयडीआर (०२०४३),बीआयडीआर से सीएसएमटी (०२०४४),सीएसएमटी से मनमाड (०२१०९), मनमाड से सीएसएमटी (०२११०), मुंबई से अमरावती (०२१११), अमरावती से मुंबई (०२११२), पुणे से नागपुर (०२११३),नागपुर से पुणे (०२११४), मुुंबई से सूरत (०२११५), सुरत से मुंबई (०२११६), पुणे से अमरावती (०२११७), अमरावती से पुणे (०२११८), डीआर से एसएनएसआय (०२१४७), एसएनएसआय से डीआर (०२१४८), मुंबई से नागपुर (०२१८९), नागपुर से मुंंबई (०२१९०), मुंबई से लातूर (०२२०७), लातूर से मुंबई (०२२०८), पुणे से अजनी (०२२२३), अजनी से पुणे (०२२२४),पुणे से अजनी (०२२३९),अजनी से पुणे (०२२४०) मुंबई से जालना (०२२७१), जालना से मुंबई (०२२७२), ये गाडिय़ा १० मई से नहीं दौड़ेगी. ऐसा आदेश में बताया गया है.